IPL Update: छठे ओवर की पांचवी गेंद पर तेज गेंदबाज संदीप शर्मा को चौका मारकर वह आईपीएल में आठ हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज

अहमदाबाद । दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में कोहली ने ये मुकाम हासिल किया । छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर तेज गेंदबाज संदीप शर्मा को चौका मारकर वह आईपीएल में आठ हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने।
इस बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर वह पवेलियन लौट गए। युजवेंद्र चहल की बॉल पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में 24 गेंद में 33 रन बनाकर बाउंड्री में धर लिए गए।विराट कोहली इस सत्र में 15 मैचों में 741 रन बना चुके हैं और उनके सिर पर ऑरेंज कैप सजा हुआ है।
आरसीबी प्लेऑफ से बाहर होने की कगार पर पहुंचने के बाद सनसनीखेज तरीके से चौथे स्थान तक पहुंची है। पहले आठ में से सात मैच हारने के बाद फाफ डु प्लेसी की टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्लेआफ में जगह बनाई। दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स चार हार और एक वर्षाबाधित मैच रद्द होने के बाद यहां पहुंची है