Chandauli News: चौरहट में वाहन दुर्घटना दो की मौत छह घायल , वाहन चालक मौके से फरार , पुलिस ने घायलों को पहुंचाया ट्रामा सेंटर

चंदौली । मुलालसराय थाना क्षेत्र के साहुपुरी पड़ाव मार्ग पर स्थित चौराहट गांव में सोमवार को तेज रफ्तार चार पहिया वाहन बेकाबू होकर सड़क किनारे गुमटी में घुस गई। इसके बाद रोड के किनारे खड़ी स्कॉर्पियो को टक्कर मारते हुए पलट गई। परिणाम स्वरूप मड़ई के बाहर बैठे किशोर गोलू 12 वर्ष और अधेड़ बृजमोहन 50 वर्ष की मौके पर मौत हो गई। वहीं मृतक गोलू के पिता सहित छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर चीख-पुकार सुनकर जब तक लोग पहुंचते गाड़ी सवार किसी तरह निकलकर भाग खड़े हुए। सूचना पाकर जलीलपुर पुलिस, मुगलसराय कोतवाली पुलिस मय फोर्स मौके पर पहुंच कर घायलों को तत्काल ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया और मृतक दो लोगो के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया । इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है ।