Chandauli News: पानी की टैंकर के चपेट में आने से फुटपाथ पर खेल रही एक आठ वर्षीय बालिका की मौत, घर में मचा कोहराम

चंदौली । चकरघट्टटा थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव के करियावनर बस्ती में गुरुवार की सुबह दर्दनाक हादसा हुआ । एक आठ साल की बच्ची घर के बाहर फुटपाथ पर खेल रही थी। इसी दौरान अचानक पानी के टैंकर की चपेट में आ गई। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद चालक राधेश्याम घबरा गया और चलते टैंकर से कूदकर भाग खड़ा हुआ। बता दे कि करियवानार बस्ती में सुबह टैंकर पानी देने गया था। गांव निवासी अर्जुन प्रजापति की आठ साल की बेटी रानी घर से बाहर निकलकर फुटपाथ पर खेल रही थी,अचानक पानी के टैंकर की चपेट में आ गई।
जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद बालिका के परिवार में कोहराम मच गया। घटना से नाराज बस्ती के लोगों ने काफी हंगामा किया। उधर, बेटी की मौत की खबर सुनकर मां कौशल्या दहाड़े मार कर रोने लगी। थानाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।