Varanàsi News : श्री काशी विश्वनाथ का जलाभिषेक व माता अन्नपूर्णा की कार्य सेवा को लेकर पाशपाणि विनायक मंदिर परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता

वाराणसी। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन के द्वितीय शुकवार दिनांक 2 अगस्त को बाबा विश्वनाथ व माता अन्नपूर्णा की कारसेवा शिवसैनिक व श्री पाशपाणि विनायक सेवा दल के सदस्य करेंगे। उक्त जानकारी आज शिवसेना नेता अजय चौबे ने कैंटोनमेंट सिथत श्री पाशपाणि विनायक मंदिर परिसर में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान दी।
उन्होंने कहा कि यह कारसेवा पिछले 25 वर्ष से अनवरत रूप से चलती आ रही है। सभी शिवसैनिक व श्री पाशपाणि विनायक सेवा दल के पदाधिकारीगण मन्दिर के गर्भगृह में पुजा, आरती एवं दर्शन एवं करेगें। इसके बाद माता अन्नपूर्णा मन्दिर की कारसेवा करेगें। इस बार कारसेवा में उत्तर प्रदेश के शिवसेना प्रमुख अभय द्विवेदी व पाशपाणि विनायक सेवा दल के अध्यक्ष सत्यम् जायसवाल व पदाधिकारी गण तथा साधु संत भी शामिल रहेंगे।
उन्होंने कहा कि इस कारसेवा में शिवसैनिक व श्री पाशपाणि विनायक सेवा दल के पदाधिकारी भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए कार्यक्रम प्रारम्भ का स्थान लक्सा चौराहा, रामलीला मैदान में संकल्प लेंगे।
प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से सौरभ जायसवाल, सत्यम कुमार जायसवाल, रमेश बधावन, यश अग्रहरि, धनंजय तिवारी, अजय सिंह अज्जू, नितिन रामानी, बनारसी विश्वकर्मा, मुकेश पटेल, अजय विश्वकर्मा, विक्रम सिंह, अभिषेक प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहे।