Varanàsi News : एडीसीपी काशी जोन ने की बड़ी कार्यवाई,हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का किया खुलासा , आपत्ति जनक में लड़के लड़कियां गिरफ्तार

वाराणसी । एडीसीपी काशी जोन नीतू कात्यान के नेतुत्व में सिगरा पुलिस और चेतगंज पुलिस के संयुक्त टीम ने मलदहिया क्षेत्र स्थित एक होटल पर छापा मार कर हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर सफलता हासिल की है । पुलिस ने उक्त होटल से 10 लड़के व 10 लड़कियो को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया है । वहीं एडीसीपी काशी जोन की छापेमारी की सूचना के बाद चेतगंज और सिगरा क्षेत्र में होटलों की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने वालों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। एडीसीपी के छापेमारी की खबर से स्पा के आड में देहव्यापार चलाने वालों के बीच भी खलबली मची हुई है।

पुलिस की संयुक्त टीम ने होटल के खिलाफ भी पत्राचार करने की तैयारी में है। बताया जा रहा है की एडीसीपी काशी जोन जैसे ही महिला पुलिसकर्मियों के साथ रंजीत होटल पहुंची तो होटल संचालकों द्वारा उन कमरों में बाहर से ताले लगा दिए गए, जिसमें अंदर युवक और युवतियां थी। पुलिस की कड़ाई के बाद जब कमरे के ताले खोले गए तो होटल के आड में चलने वाले देहव्यापार का पर्दाफाश हो गया।

इस संबंध में एडीसीपी काशी जोन नीतू कात्यान ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि रंजीत होटल में सेक्स रैकेट या उससे सम्बंधित चीजों के लिए वहां युवक-युवतियां हो सकती है। सूचना मिलते ही त्वरित कार्यवाई करते हुए पुलिस ने टीम बनाकर मौके पर पहुंच कर होटल के सीसीटीवी देखने के बाद जब रूम की तलाशी ली गई तो आपत्तिजनक स्थिति में युवक और युवतियां पकड़ी गई पुलिस ने सभी को हिरासत में लेने के बाद थाने ले जाकर पूछताछ करने में जुट गई है।