उत्तर प्रदेशचंदौली

Chandauli News : पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा रात्रि में किया थाना सकलडीहा का किया औचक निरीक्षण

चंदौली । पुलिसिंग व्यवस्था को सुदृढ़ करने, थानों की व्यवस्था की सही जानकारी लेने एवं कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री आदित्य लांग्हे द्वारा देर रात्रि थाने की नब्ज टटोलने बिना पूर्व सूचना के रात्रि थाना सकलडीहा पहुंचकर औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने जनसुनवाई रजिस्टर, महिला डेस्क, आगन्तुक रजिस्टर, अपराध रजिस्टर,आनलाईन शिकायतों व लंबित विवेचनाओं के निस्तारण के बारे में जानकारी ली तथा थाना परिसर का भ्रमण कर अभियोगों से सम्बंधित सीज वाहनों को साफ सफाई के साथ मुकदमावार खड़ा करने हेतु निर्देशित किया। इसी क्रम में थाने बैरेक, भोजनालय, हवालात इत्यादि का निरीक्षण किया।
उन्होंने थाना प्रभारी को पुलिस की ड्यूटी महत्वपूर्ण स्थानों पर लगाए जाने के निर्देश दिए। किसी तरह की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। प्रचलित श्रावण मास में थानाक्षेत्र में पडने वाले मंदिरों पर सुरक्षा के प्रबन्ध हेतु निर्देशित किया गया।
इसके साथ ही थाना प्रभारी को रात्रि गश्त सुचारू रूप से किए जाने व वांछित अपराधियों की जल्द से जल्द धरपकड़ के आदेश दिए। आगन्तुक रजिस्टर चेक करते हुए थाने में आने वाले फरियादियों की समस्याओं का प्रमुखता से निस्तारण करने के भी आदेश दिए। साथ ही आपराधिक गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाने हेतु थानों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया । मौजूदा पुलिस कर्मचारियों से कामकाज के बारे में जानकारी ली गई । थाना क्षेत्रों में रात्रिकालीन गश्त एवं वाहन चेकिंग को तेज कर आवश्यक कार्रवाइयां करने के निर्देश दिए गए ।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button