Varanàsi : वाराणसी जीआरपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: फरार अभियुक्त अजय सिंह गिरफ्तार

वाराणसी। दिनांक 21-11-2024 को अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी0 के निर्देशानुसार, रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्मों और आसपास के क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं की रोकथाम और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया गया। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग प्रयागराज अभिषेक यादव और पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी कुंवर प्रभात के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक हेमंत सिंह के निर्देशन में जीआरपी कैंट वाराणसी की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की।
अभियान का विवरण:
थाना जीआरपी कैंट वाराणसी के उ0नि0 राजबहादुर यादव, हे0का0 धर्मेंद्र कुमार, और हे0का0 उमेश चंद्र यादव ने मा० न्यायालय से निर्गत गिरफ्तारी वारंट के तहत, अभियुक्त अजय सिंह (55 वर्ष), पुत्र कुसेसर सिंह, निवासी वीएच-62 बीडीए कॉलोनी, शिवपुर, वाराणसी को उसके घर से गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के मामले में हुई।
गिरफ्तारी का समय:
दोपहर करीब 12:00 बजे अभियुक्त को उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। इसके बाद माननीय न्यायालय एसीजेएम (एनआर) के समक्ष आवश्यक कार्यवाही की गई।
टीम की सराहना:
गिरफ्तारी में शामिल टीम के सदस्यों की सराहनीय कार्यशैली से अभियान सफल रहा।
- प्रभारी निरीक्षक: हेमंत सिंह
- उपनिरीक्षक: राजबहादुर यादव
- हेड कांस्टेबल: धर्मेंद्र कुमार
- हेड कांस्टेबल: उमेश चंद्र यादव
इस अभियान ने जीआरपी वाराणसी की अपराध-नियंत्रण नीति को और अधिक प्रभावी सिद्ध किया है।