Varanàsi : विश्व की प्रथम शिव बारात के 43वें वर्ष पर समिति का सम्मान समारोह आयोजित

शेखर पाण्डेय निष्पक्ष काशी न्यूज़
वाराणसी। दिनांक 5 जनवरी, काशी में महामृत्युंजय महादेव मंदिर से दशाश्वमेध तक निकलने वाली विश्व की प्रथम शिव बारात 43वें वर्ष में वैभव के साथ प्रवेश करने पर शिव बारात समिति द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी लक्सा स्थित मारवाड़ी समाज भवन के सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमुख अतिथियों पर पुष्पवर्षा कर तथा डमरू वादन एवं सरस्वती वाचन के साथ समिति के संयोजक, समाजसेवी दिलीप सिंह द्वारा किया गया। तत्पश्चात प्रमुख अतिथिगण डॉ नीलकंठ तिवारी विधायक, पं0 देवव्रत मिश्रा, संजय केशरी, दिलीप सिंह बंटी, बदरूद्दीन अहमद, प्रकाशपति त्रिपाठी, डॉ अनुराग टंडन, रवि सर्राफ, कमल कुमार सिंह, रमाकांत जायसवाल द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। शिव बारात समिति के पदाधिकारियों द्वारा कार्यक्रम करके उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया।
इस दौरान शिव बारात समिति द्वारा डॉक्यूमेंट्री शोके माध्यम से समिति का परिचय एवं कार्यों के ऊपर आधारित प्रदर्शन किया गया तथा अतिथियों ने समिति के नवीन सदस्यगणों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर पद ग्रहण सम्मान भी किया।
इस मौके पर शिव बारात समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गौरव अग्रवाल के नाम की घोषणा की गई।
कार्यक्रम का समापन अगामी शिव बारात 26 फरवरी 2025 की घोषणा के साथ संस्था के सदस्यों पवन खन्ना, महेश माहेश्वरी व विवेक मेहरोत्रा द्वारा धन्यवाद हुआ।