नगर निगम द्वारा गंगा नदी में डीजल इंजन वाली नावों के संचालन पर प्रतिबंध

वाराणसी। नगर निगम ने गंगा नदी में संचालित डीजल इंजन वाली नावों के संचालन पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा दिया है। इसके बावजूद भी 167 डीजल से नावें गंगा नदी में चल रही हैं। इसे देखते हुए नगर निगम ने डीजल इंजनयुक्त नावों के लाइसेंस के नवीकरण पर भी रोक लगा दी थी। साथ ही राष्ट्रीय हरित ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के प्रावधान के तहत डीजल इंजन वाले नाविकों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करने का भी निर्णय लिया है। वही दूसरी ओर नाविक संगठनों के प्रतिनिधियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा से उनके कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान नाविक संगठनों ने डीजल इंजन का संचालन प्रतिबंधित करने के लिए ठोस कार्ययोजना बनाने का सुझाव दिया। नगर आयुक्त ने कहा कि सीएनजी में परिवर्तित कराने के बाद ही डीजल इंजन वाले नावों को गंगा में चलाने की अनुमति दी जाएगी। यही नहीं उनका पंजीकरण भी नहीं किया जाएगा। वहीं जल पुलिस के सहयोग से बिना लाइसेंस वाले नावों की धर-पकड़ का अभियान शुरू किया जाएगा।