Chandauli : पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों पर हुआ थाना समाधान दिवस का आयोजन

चंदौली । शासन की मंशा के अनुरूप फरियादियों को त्वरित न्याय की व्यवस्था हेतु प्रत्येक शनिवार को आयोजित होने वाले “थाना/सम्पूर्ण समाधान दिवस” के में आज 22, फरवरी को श्री आदित्य लांग्हे पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों पर “थाना समाधान दिवस” का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन के अवसर पर पुलिस अधीक्षक आपरेशन श्री अनिल कुमार यादव द्वारा थाना शहाबगंज, क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय द्वारा थाना चंदौली व कंदवा, क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर द्वारा थाना मुगलसराय पर, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा द्वारा थाना सकलडीहा, क्षेत्राधिकारी राजीव सिसौदिया द्वारा शहाबगंज एवं समस्त पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण द्वारा मय राजस्व टीम के साथ जनपद के समस्त थानों पर समाधान दिवस का आयोजन कर जनता की समस्याओं को सुना गया व उनका निस्तारण राजस्व कर्मियों की उपस्थिति में किया गया। जन सुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से सुनते हुए कुछ का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा कुछ प्रकरणों के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में जमीन/राजस्व से सम्बंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से प्रकरण का जांच व निस्तारण किया जा रहा।

जिससे फरियादियों को अलग-अलग भटकना न पड़े व प्रकरणों का त्वरित व न्याय पूर्ण निस्तारण हो सके। जमीन सम्बंधित थाना स्तर, आइजीआरएस या अन्य सभी माध्यमों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों को थाना समाधान दिवस रजिस्टर में अंकित कर एवं दोनों पक्षों को सूचित करते हुए पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर प्रकरण का निस्तारण करते हुए रिपोर्ट आख्या दोनों पक्षों के समक्ष ही बना कर उनके हस्ताक्षर कराये जा रहे। कुल प्राप्त प्रार्थना पत्र-82 ,राजस्व – 73 ,पुलिस – 09 प्राप्त हुआ ।