उत्तर प्रदेश

UP : द्वारपूजा के दाैरान मारपीट के बाद साहबालिया की माैत , परिजनों ने शव को लेकर किया चक्काजाम

बलिया । द्वारपूजा के दौरान बारातियों के साथ हुई मारपीट में सहबालिया की इलाज के दौरान मौत हो गई । जबकि दर्जनों घायल हो गए । घायलों को स्थानीय अस्पताल में इलाज जारी हैं। घटना सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के चकखान गांव की हैं । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मर्चरी हाउस भेज दिया। घटना से आक्रोशित वर व वधू पक्ष के लोग शनिवार की सुबह बस स्टेशन चौराहा पर सड़क पर बैठ गए। शव को सिकंदरपुर ले आने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। सूचना पाकर पहुंचे एसएचओ विकास चंद्र पांडेय व चौकी प्रभारी ज्ञान प्रकाश तिवारी ने समझा बूझकर शांत कराया। बताया जाता हैं कि सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के चकखान गांव निवासी श्रीभगवान राजभर की पुत्री काजल की शादी पकड़ी थाना क्षेत्र के मुजही गांव निवासी सुलाभ राजभर के पुत्र रोहित के साथ तय थी। तय समय के अनुसार, बरात मुजही से निकल कर चकखान पहुंची। लड़की पक्ष के लोग द्वारपूजा के बाद बारातियों की आवभगत में थे।लड़की के पिता श्रीभगवान के अनुसार, रात करीब 12 बजे गांव के ही अराजकतत्वों ने बरात में आए लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया। इसकी जानकारी जब घरातियों को हुई तो बीच-बचाव करने के लिए पहुंचे, लेकिन आरोपियों ने किसी को भी नहीं छोड़ा। और घर की महिलाओं, दूल्हे सहित दर्जनों लोगों को भी बुरी तरह पीटा। बाराती जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे । इसी दौरान रसड़ा थाना क्षेत्र के अथिलापुर गांव निवासी कृष्णा राजभर 17 वर्ष पुत्र जितेंद्र रिश्ते में दूल्हे के बुआ का लड़का था। वह सहबलिया बनकर आया था, गंभीर रूप से घायल हो गया।आनन-फानन में परिजनों व पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही अरुण राजभर 14 वर्ष पुत्र परशुराम निवासी खेमपुर थाना नगरा, मोहित 19 वर्ष, मनीष 20 वर्ष, सागर 19 वर्ष सहित दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई हैं।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button