Varanàsi : श्री काशी विश्वनाथ धाम में कचनार हर्बल गुलाल से मनाई गई होली

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम में होली का पर्व भगवान श्रीराम की अयोध्या के राज्य पुष्प कचनार से निर्मित हर्बल गुलाल से मनाया गया। यह परंपरा वर्ष 2024 में शुरू हुई थी, जब पहली बार कचनार पुष्प से तैयार हर्बल गुलाल श्री विश्वनाथ महादेव को अर्पित किया गया।

यह विशेष हर्बल गुलाल लखनऊ स्थित नेशनल बोटेनिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (NBRI) द्वारा निर्मित एक अनोखा उत्पाद है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा प्रेषित कचनार फूलों से निर्मित यह हर्बल गुलाल वर्ष 2024 में पहली बार श्री काशी विश्वनाथ महादेव को अर्पित किया गया था।
इस परंपरा को जारी रखते हुए, इस वर्ष भी NBRI, लखनऊ ने कचनार गुलाल का निर्माण कर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास, वाराणसी को उपलब्ध कराया। लखनऊ से विशेष वाहक द्वारा भेजी गई यह भेंट आज होली के अवसर पर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री विश्व भूषण और डिप्टी कलेक्टर श्री शंभू शरण द्वारा श्री काशी विश्वनाथ महादेव को अर्पित की गई।