Varanasi : रामनगर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी ,महज 12 घंटे के भीतर हत्यारे पुत्र सहित दो को किया गिरफ्तार

Shekhar pandey
वाराणसी। रामनगर थाना क्षेत्र के दुर्गा मंदिर पोखरे के पास एक दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आई , जहां एक बेटे ने संपत्ति के लालच में षड्यंत्र रचकर अपने ही पिता की हत्या कर दी। इस जघन्य अपराध में उसके साढ़ू के लड़के ने भी उसका साथ दिया । घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपियों ने शव को झाड़ियों में फेंक दिया और फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले का 12 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीसरे आरोपी की तलाश जारी है। रविवार को पुलिस लाइन स्थित न्यू सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन व सहायक पुलिस आयुक्त प्रज्ञा पाठक ने घटना का खुलासा किया । बताया जाता हैं कि शनिवार की सुबह लगभग 8 बजे रामनगर थाना क्षेत्र के दुर्गा माता मंदिर के पास 52 बीघा जंगल में काशीराज परिवार की खाली पड़ी जमीन पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां 55 वर्षीय एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। प्रथम दृष्टया अप्राकृतिक मृत्यु का संदेह होने पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। जांच के बाद मृतक की पहचान श्यामजी पटेल (पुत्र स्वर्गीय रघुनाथ) निवासी गोरैया, थाना अलीनगर, जनपद चंदौली के रूप में हुई। शिनाख्त के बाद, मृतक के भाई रामकेश पटेल की तहरीर पर पुलिस ने शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जांच में पता चला कि मृतक किड्जी स्कूल, साहित्य नाका, रामनगर में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत था। शुक्रवार की रात करीब 7 बजे वह ड्यूटी खत्म करने के बाद घर के लिए निकला, लेकिन घर नहीं पहुंचा। अगले दिन उसका शव जंगल में मिला, जिससे गांव में हड़कंप मच गया। जांच में पुलिस को पता चला कि मृतक का इकलौता बेटा, राजकुमार पटेल, पिछले 12 वर्षों से अपने माता-पिता से अलग रह रहा था। राजकुमार पर तीन लाख रुपये का कर्ज था और वह अपने पिता से संपत्ति में हिस्सा मांग रहा था, जिसे देने से पिता ने इनकार कर दिया था। पूछताछ में राजकुमार ने बताया कि उसने कई बार पिता से जमीन बेचने की मांग की, लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं हुए। इस पर राजकुमार ने अपनी परेशानी अपने साढ़ू के लड़के मयंक को बताई। मयंक ने उसे उकसाते हुए कहा कि जब उसके पिता की मौत हो जाएगी, तभी वह जमीन बेच सकेगा। यह सुनकर राजकुमार ने पिता को रास्ते से हटाने की योजना बना ली।शुक्रवार की रात राजकुमार ने अपने पिता को फोन कर बुलाया कि वह दुर्गा मंदिर के पास एक व्यक्ति से मिलवाना चाहता है। जब श्यामजी पटेल वहां पहुंचे, तो राजकुमार, मयंक और एक अन्य व्यक्ति ने उन्हें रोक लिया। वे बातचीत करते हुए उन्हें सुनसान जंगल की ओर ले गए और एक बार फिर जमीन बेचने के लिए दबाव डाला। जब पिता ने फिर से इनकार किया, तो तीनों ने मिलकर उनकी हत्या कर दी। राजकुमार ने अपने पिता का पैर पकड़ लिया और मयंक ने हाथ पकड़े और तीसरे व्यक्ति ने गला दबा दिया। इसके बाद मयंक ने उनके गले पर पैर रखकर जोर से दबा दिया और चेहरे पर ईंट मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद तीनों आरोपी वहां से फरार हो गए। पुलिस ने रविवार को गोरैया गांव मोड़ के पास से राजकुमार पटेल और मयंक पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि तीसरे आरोपी शिवशंकर पटेल की तलाश जारी है। पुलिस लगातार उसकी गिरफ्तारी के लिए जगह जगह दबिश दे रही हैं। गिरफ्तार आरोपी राजकुमार पटेल (39 वर्ष) मुगलसराय कोतवाली थाना अंतर्गत फत्तेपुर साहुपुरी और मयंक पटेल (21 वर्ष) सुसवाही के नासिरपुर का रहने वाला है।,वही पुलिस उपायुक्त काशी जोन ने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के उत्साह वर्धन 25 हजार रूपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम रामनगर थाना प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह उ०नि० श्री अमीर बहादुर सिंह चौकी प्रभारी कस्बा उ०नि० श्री अंशू पाण्डेय उ०नि० श्री पंकज कुमार मिश्र उ०नि० श्री विरेन्द्र कुमार मौर्या हे0का0 नवीन कुमार सिंह का० सर्वेश कुमार का० संदीप सिंह का० गौरव भारती का० शैलेन्द्र सिंह शामिल रहे ।