उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi : सिगरा पुलिस ने भाग्य लक्ष्मी एप के माध्यम से जुआ खेल व खिलवा रहे सात जुआड़ीयो को किया गिरफ्तार

Shekhar pandey

Advertisements

वाराणसी,निष्पक्ष काशी। सिगरा पुलिस टिम ने भाग्य लक्ष्मी एप के माध्यम से ऑनलाइन जुआ खेलने/खिलाने वाले सात अभियुक्तो को मय जुए के माल 12,386/- रुपये व दो मोबाइल,एक घडी,एक कैलकुलेटर व एक स्कैनर के साथ गिरफ्तार कर सफलता हासिल किया है । बताया जाता है कि पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी, व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेत्तृत्व में थाना सिगरा पुलिस ने धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधि० 1867 से सम्बन्धित अभियुक्तगण प्रकाश चन्द्र सोनी पुत्र पूनम चन्द्र सोनी निवासी म0न0 डी 64/87 बी-2 माधोपुर थाना सिगरा जनपद वाराणसी उम्र 33 वर्ष-कल्लू सोनकर पुत्र स्व० नन्दू सोनकर निवासी म0न0 सी 14/160-32 सोनिया थाना सिगरा जनपद बाराणसी उम्र 50 वर्ष, मो० रेयाज पुत्र स्व० मो० सिराज निवासी बौहरंग बिग्हा थाना हुसैनाबाद जिला पलामू झारखण्ड, हाल पता मिनार मस्जिद के पास औरंगाबाद थाना सिगरा जनपद बाराणसी उम्र करीब 50 वर्ष,सोनू जायसवाल पुत्र स्व० कामता प्रसाद जायसवाल निवासी म0न0 बी 34/112 ए-3 सराय नन्दन खोजवां थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी उम्र 45 वर्ष,सुरेश कुमार श्रीवास्तव पुत्र स्व० राजेन्द्र श्रीवास्तव निवासी सी14/158 सी सोनिया काजीपुरा खुर्द थाना सिगरा जपनद बाराणसी उम्र 49 वर्ष, मोदस्सिर रजा उर्फ बाबी पुत्र स्व० गुलाम रजा निवासी डाकखाना लोरपुर तहसील अकबरपुर अयोध्या, हाल पता दबंग कटरा नई सडक थाना चेतगंज जनपद वाराणसी उम्र 40 वर्ष-मो० हाशिम उर्फ लाल पुत्र मो० इदरिस निवासी लल्लापुरा रांगे की ताजिया के पास थाना सिगरा जनपद वाराणसी उम्र 62 वर्ष को सोनिया पोखरा के पास गली में थाना क्षेत्र सिगरा से दिनांक 16/मई को गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि उ0नि0 पंकज पाण्डेय चौकी प्रभारी सोनिया मय हमराही उ0नि0 सलमान खान व हे0का0 ध्यानचन्द्र, फैण्टम 31 के कर्मचारीगण हे0का0 कृपा सिंधु भारती व का० दीपक गुप्ता के चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन, होटल, ढाबा आदि के क्रम में अरविन्द मेडिकल तिराहे के पास मौजूद था कि तभी मुखबिर खास ने सूचना दिया कि सोनिया पोखरा के आगे वाली गली में बाउन्ड्री में पेड के नीचे कल्लू नाम के व्यक्ति आनलाइन भाग्यलक्ष्मी वेबसाइट के माध्यम से कई लोगों को जुटाकर जुआ खेल व खिलवा रहा है यदि जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है। कि तभी हसबुल तलब थाना स्थानीय की फैण्टम 30 के कर्मचारी का) अजीत कुमार भारती व हे0का0 उमेश चन्द्र भारती भी मौके पर आ गये। इस सूचना पर विश्वास कर मुखबिर की बातों से पुलिस टीम को अवगत कराकर हम पुलिस वाले आपस में एक दूसरे की जामा तलाशी ले देकर इत्मीनान हुए कि किसी के पास कोई आपत्तिजनक सामान नहीं है मुखबिर को साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताये गए स्थान सोनिया पोखरा के पास पहुंचा तो मुखबीर द्वारा बताया गया कि सर यही आगे वाली गली है गली के अन्दर जाने पर कल्लू आनलाइन जुवा खेल व खिलवा रहा है उक्त सूचना पर विश्वास करके सोनिया पोखरा गली के पास आया। घेरा बन्दी कर सभी को पकड़ लिया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना सिगरा पर मुकदमा दर्ज कराया है।
पूछतांछ के दौरान सभी ने अपना नाम व पता बताते हुए बता रहे हैं कि हम लोग आनलाइन भाग्य लक्ष्मी एप के माध्यम से जुआ खेल रहे थे हम लोग 1 से 9 तक का कोई भी नम्बर चुनकर बताते हैं यदि नम्बर बेबसाइड के माध्यम से खुल गया तो जीत होती है और यदि नहीं खुला तो पैसे डूब जाते हैं। यहां पर कल्लू सोनकर जुआ खिसलवाते हैं तो हम लोग उनके पास आकर खेलते हैं। हम लोगों से गलती हो गई, हम लोगों को माफ कर दीजिए। सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम
संजय कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा उ0नि0 पंकज कुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी सोनिया, उ0नि0 सलमान खान हे0का0 ध्यान चन्द्र हे0का0 कृपा सिंधु भारती का० दीपक गुप्ता का० अजीत कुमार भारती
हे0का0 उमेश चन्द्र भारती शामिल रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button