लठियाँ में विराट कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन, पहलवानों ने दिखाया दम

वाराणसी। डीपीएस स्कूल के समीप ग्राम विशोखर ( लठियाँ) में रविवार को विराट कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । यह आयोजन स्व0 सहादुर यादव पुत्र लालता यादव ( पूर्व दंगल आयोजक ) की स्मृति में हुआ। इस दंगल प्रतियोगिता में महिला और पुरूष खिलाड़ियों ने बड़ी संख्या भाग लिया. कई राज्यों से पहलवान आये और अपनी किस्मत आजमाई हैं.
इस मौके पर आए मुख्य अतिथि व पत्रकार और सम्मानित लोगों को अंग वस्त्र और माला पहनाकर स्वागत किया गया।

वहीं मुख्य अतिथि के तौर पर रामू पहलवान, लालजी पहलवान हिंद केशरी, मनोहर पहलवान उत्तर प्रदेश कुशती संघ सचिव प्रेम कुमार मिश्रा, नरेश यादव, साधु सरन यादव ( शिक्षक ) समेत कई लोग मौजूद रहें। कुश्ती प्रतियोगिता का संयोजक बहादुर पटेल( ग्राम प्रधान) आयोजक संतोष यादव रहें।

बताते है कि यह कुश्ती प्रतियोगिता अन्तर्राष्ट्रीय नियमों के अनुसार पुरूष तथा महिला दोनों संवर्गों में मैट पर आयोजित हुआ। इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएंगा।