Varanasi : सामूहिक दुष्कर्म मामले में मडुआडीह पुलिस ने आरोपी इशू सोनकर को किया गिरफ्तार

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । मडुआडीह पुलिस टिम ने सामूहिक दुष्कर्म के मामले का आरोपी ईशु सोनकर को ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत मण्डुवाडीह रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया । बताया जाता है कि पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम तथा वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के कुशल नेतृत्व में “आपरेशन-चक्रव्यूह” के तहत मण्डुवाडीह पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर धारा 137(2)/70 (2) बीएनएस 5g/6 पॉक्सो एक्ट व 3 (2) (5) (क) एससी/एसटी एक्ट थाना रोहनिया कमिश्ररेट वाराणसी से सम्बन्धित वांछित ईशु सोनकर पुत्र स्व० पप्पू सोनकर निवासी ग्राम करौता थाना लोहता कमिश्नरेट को बुधवार 04.जून को समय करीब 09.45 बजे मण्डुवाडीह रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना के संबंध में बताया गया कि विगत 29.मई को वादी मुकदमा/प्रार्थी ने विपक्षीगण द्वारा अपनी 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री को आटो में बैठाकर आश्रम छोड़ने के बहाने बहला फुसला ले जा कर उसके साथ शारीरीक संबंध बनाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दिया गया जिसके आधार पर थाना रोहनिया में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया द्वारा सम्पादित की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक भरत उपाध्याय थाना मण्डुवाडीह उ0नि0 अभयनाथ तिवारी हे0का0 शक्ति सिंह यादव
का0 सूर्यभान सिंह का0 अभ्युदय सिंह का0 धर्मेन्द्र कुमार
का० अंगद शामिल रहे ।