Varanasi : चौक पुलिस द्वारा चोरी करने वाले दो अभियुक्तगण गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी का 4500/-रुपया किया बरामद _

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध के कुशल नेतृत्व में चौक पुलिस टीम द्वारा स्थित मणिकर्णिका घाट में दाह संस्कार में आये हुए आगन्तुक का स्नान करते समय घाट पर रखे हुए कपड़ों से 4500/-चोरी करने वाले अभियुक्तगण लवकुश वर्मा पुत्र पृथ्वी पाल निवासी ग्राम जिगना पोस्ट आफिस जिगना बाजार थाना मनकापुर जनपद गोण्डा उत्तर प्रदेश उम्र करीब 38 वर्ष नन्द बिहारी पुत्र रामलोचन निवासी डुमरियाडीह पोस्ट डुमरियाडीह थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा उत्तर प्रदेश उम्र करीब 55 वर्ष को दिनांक 08.जून को सिन्धिया घाट के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 4500/- रुपये बरामद किया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि का दिनांक 08.जून को थाना फूलपुर निवासी आगन्तुक के द्वारा थाना चौक पर एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि मैं अपने रिश्तेदार के दाह संस्कार हेतु मणिकर्णिका घाट आया था। रिश्तेदार के दाह संस्कार के पश्चात मैं अपने अन्य रिश्तेदार के साथ स्नान करने के लिए सिन्धिया घाट पर गये। जहाँ पर हमलोग अपना-अपना कपड़ा निकाल कर रख दिये थे और स्नान करने चले गये उसी बीच 2 अज्ञात चोर आये और पैन्ट में रखे 4500/- रुपये चोरी कर लिये। जिसको वहाँ पर मौजूद फैण्टम के कर्मचारीगण व जनता के व्यक्तियों द्वारा पकड़ लिया गया। आवेदक के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना चौक पर अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम उ0नि0 उमेश चन्द्र विश्वकर्मा थाना चौक उ0नि0 शुभम शर्मा उ0नि0 वैभव शुक्ला चौकी प्रभारी थाना चौक का0 चन्दन कुमार पाण्डेय शामिल रहे ।