Chandauli : गौवंशों को बिहार राज्य के लिए तस्करी के दौरान मैजिक वाहन से दो गौवंश के साथ तस्कर हुआ गिरफ्तार

Shekhar pandey
चंदौली, निष्पक्ष काशी । पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा गौवंशों की तस्करी पर प्रतिबंध लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अनन्त चन्द्रशेखर, अपर पुलिस अधीक्षक सदर व देवेन्द्र कुमार क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक दयाराम गौतम थाना कन्दवा द्वारा मुखबिर की सूचना पर बिना नम्बर प्लेट के मैजिक वाहन से 02 गोवंशीय पशुओ को उत्तर प्रदेश से बिहार वध हेतु विक्रय करने क्रूरता पूर्वक बांधकर ले जाते समय बकौड़ी नहर पुलिया थाना कन्दवा चन्दौली के पास से अभियुक्त पंकज कुमार पुत्र श्यामराज राम निवासी ग्राम ओडौवला थाना धानापुर जनपद चन्दौली उम्र करीब 19 वर्ष त्रिवेणी पुत्र रामसखी धोबी ग्राम बैजनाथ थाना रामगढ़ जिला भभुआ बिहार उम्र करीब 50 वर्ष को मंगलवार 01.जुलाई को समय 07.00 बजे गिरफ्तार कर गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ़्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम उ0नि0 दिनेश कुमार मिश्रा थाना कन्दवा हे0का0 देवब्रत उपाध्याय का0 प्रदीप यादव शामिल रहे ।