Varanasi : मैदागिन शापिंग कॉम्पलेक्स के 32 दुकानदारों को महापौर अशोक तिवारी ने सौंपी दुकानों की चाभी , खिले चेहरे

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । महापौर अशोक कुमार तिवारी के द्वारा मैदागिन शापिंग कॉम्पलेक्स नव आवंटित दुकानदारों को उनके दुकान की चाभी सौंपी गई। मैदागिन स्थित पूर्व से आवंटित 40 दुकानदारों के लिये मैदागिन स्थित आधुनिक मैदागिन शापिंग काम्पलेक्स का निर्माण कराया गया जिसमें कुल 58 दुकाने निर्मित की गयी थी। पिछले दिनो दुकानों के आवंटन हेतु सभी दुकानदारों की लाटरी करायी गयी थी, लाटरी में प्राप्त दुकानदारों को मंगलवार 15 जुलाई को महापौर के द्वारा उनके दुकानों की चाभी देने के लिये आमंत्रित किया गया था, जिसमें 32 दुकानदारों के द्वारा उपस्थित होकर अपने दुकान की चाभी प्राप्त की।

सभी दुकानदारों के द्वारा चाभी प्राप्त करने के बाद प्रसन्नता व्यक्त किया गया। शेष 8 दुकानदारों के द्वारा किन्ही कारणों से न आने के कारण उन्हे दुकानों की चाभी बाद में सौपी जायेगी। इन दुकानदारों मैदागिन शापिंग काम्पलेक्स में स्थानान्तरित हो जाने के पश्चात मैदागिन से कालभैरव, विशेश्वरगंज जाने वाले मुख्य मार्ग पर यातायात में काफी सुधार देखने को मिलेगा।