उत्तर प्रदेशवाराणसी
वाराणसी किराना व्यापार समिति ,पंजीकृत ,मकर संक्रान्ति पर 15 को बन्द रहेगा किराना मण्डी

वाराणसी । मकर संक्रान्ति के पावन पर्व पर 15 जनवरी 2024 सोमवार को पूर्वान्चल की सबसे बड़ी किराना मण्डी थोक एवं फुटकर पूर्ण रूप से बन्द रहेगा।
ये सूचना संस्था के उपाध्यक्ष अशोक कसेरा ने दिया है।