उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi News: आर्य महिला पीजी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई, ए,और इकाई , डी , द्वारा मलिन बस्ती में शिविर का आयोजन

वाराणसी । आर्य महिला पीजी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई ‘ए’ और इकाई डी द्वारा दुर्गाकुंड क्षेत्र के मलिन बस्ती और बनकटी हनुमान मंदिर क्षेत्र के मलिन बस्ती में एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर इकाई एद्वारा सेवा बाजार लगाया गया, जिसमें एनएसएस के स्वयं सेविकाओं ने गरीब लोगों को कपड़े दान दिए। क्षेत्र के लोग कपड़े पाकर अत्यंत प्रसन्न हो गयें और स्वयं सेविकाओं ने इसका भरपूर आनंद उठाया। कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर स्वप्ना बंदोपाध्याय ने कहा कि पूरे देश के सभी लोगों को अपने आसपास के गरीबों और असहाय लोगों को अपनी क्षमता के अनुसार वस्त्र का दान करना चाहिए जिससे गरीब लोगों को काफी सहायता मिल सकती है। वहीं दूसरी ओर स्वच्छ भारत अभियान के उद्देश्य को आगे बढाते हुए इकाई डी की कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर ममता गुप्ता ने छात्राओं को शपथ दिलाया कि हम ना गंदगी करेंगे और न करने देंगे। इस अवसर पर छात्राओं ने स्वच्छता, प्लास्टिक मुक्त परिसर, यातायात नियमों और पर्यावरण संबंधित विषयों से मलिन बस्ती के लोगों को जागरूक किया।
शिविर का प्रारम्भ लक्ष्य गीत से हुआ तथा समापन शपथ ग्रहण समारोह से किया गया। इस एक दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में सहायता करना तथा समाज सेवा की भावना विकसित करना और राष्ट्र सेवा की भावना जागृत करना है। इस आयोजन में प्रो. बिंदु लहरी, डॉ. अनामिका सिंह, डॉ. संध्या श्रीवास्तव, डॉ. सुनीता यादव, डॉ. आशीष साहू ने विशेष सहयोग दिया।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button