उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi News: बजाज ऑटो की बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक ऑटो का भव्य लॉन्च ,सेल्स उपरांत बेहतर सर्विस के लिए प्रख्यात- अर्नब गुहा

वाराणसी 16 फरवरी । दुनिया में टू व्हीलर, श्री व्हीलर वाहनों की उत्कृष्ट गुणवत्ता के लिए प्रख्यात कंपनी बजाज ऑटो लिमिटेड ने समय की मांग को देखते हुए पूर्वांचल में इलेक्ट्रिक श्री व्हीलर उपलब्ध कराने हेतु शुक्रवार को वाराणसी स्थित पांच सितारा होटल ताज गंगेश के दरबार हाल में भव्य लांचिंग की। इस वेहकिल का अनावरण देश के प्रमुख उद्यमी इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, वाराणसी विकास समिति के अध्यक्ष श्री आर के चौधरी, आरटीओ प्रशासन श्री शिखर ओझा एवं बजाज ऑटो लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट श्री अर्नब गुहा ने अन्य विशिष्ट जनों के साथ किया। इस अवसर पर 100 से अधिक लोगों ने एडवांस बुकिंग कराई जिसमें प्रथम 11 ग्राहकों को इलेक्ट्रिक ऑटो की चाभी अतिथियों द्वारा प्रदान की गई। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि श्री आर के चौधरी ने बताया कि दुनिया में पेट्रोल उत्पादन पर्यावरण ध्वनि प्रदूषण के संकट से निजात के लिए बजाज ऑटो लिमिटेड का इलेक्ट्रिक वेहकील अत्यंत उपयोगी है। इस वेहकिल पर कम से कम व अधिक से अधिक दूरी तय करने का प्रावधान कंपनी ने किया है। जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है यह वाहन न केवल स्वावलंबन के लिए अपितु निजी उपयोग के लिए बहुत उपयोगी है बढ़ते ट्रैफिक के कारण जहां फोर व्हीलर नहीं पहुंच सकती वहां यही वेहकिल काम आएगा यह सभी के लिए उपयोगी है। श्री शिखर ओझा जी आरटीओ प्रशासन ने बताया कि बजाज ऑटो लिमिटेड द्वारा लांच किया गया इलेक्ट्रिक वाहन को समय की मांग है बजाज का यह कदम सराहनीय है। इस मौके पर में सभी वाहन स्वामियों वह वाहन चालकों से आग्रह करता हूं कि वह यात्रा के समय सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों का स्वतं पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। घर से गंतव्य के लिए समय से पूर्व ट्रैफिक का ध्यान रखते हुए निकले और सुरक्षित यात्रा करें, अपने को तो सुरक्षित रखे ही और दूसरों को भी सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी स्वयं ले। सभी खुशहाल रहेंगे। श्री अर्नब गुहा ने बताया कि बजाज ऑटो लिमिटेड उत्कृष्ट उत्पादन के साथ बेहतर सर्विस का ध्यान रखती है जिस से ग्राहकों को पूर्ण लाभ एवं संतुष्टी हो। श्री मुरारी कुमार ने बताया कि बजाज ने नए उत्पाद आर.ई. ई. टेक 9.0 इलेक्ट्रिक वेहकिल के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया है। कि एक बार चार्ज करने पर 178 किलोमीटर की दूरी तय करेगा मात्र 40 पैसे प्रति किलोमीटर इस पर व्यय होगा। यह इलेक्ट्रिक की वेहकिल अधिक से अधिक लोगों को उपलब्ध हो व स्वावलंबी बन सके इसके लिए बजाज द्वारा फाइनेंस की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। अपने बताया कि इस इलेक्ट्रिक वेहकील पर कंपनी ने 5 वर्षों की वारंटी दी है। प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत उदय ऑटो सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक श्री यू. आर. सिंह ने किया और बजाज ऑटो लिमिटेड की हैप्पी जर्नी पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर सर्वश्री धीरज कुमार डी. जी. एम, एसबीआई, श्री सर्वेश चतुर्वेदी ए. आर.टी.ओ. प्रशासन, श्री संजय सिंह पंजीयन प्रभारी, श्री विभोर राजेश भैंसे जी एरिया सेल्स मैनेजर बजाज ऑटो लिमिटेड, श्री कनिष श्रीवास्तव एरिया मैनेजर रिटेल फाइनेंस, श्री तमाल नन्दी एरिया सर्विस मैनेजर, बजाज ऑटो लिमिटेड, श्री प्रेम मिश्रा अध्यक्ष 65 व्यापारिक संगठन, श्री राजेश भाटिया सचिव ई. ई. ए., श्री शशिकांत सिंह चेयरमैन अध्यक्ष संजय मेमोरियल विमेंस कॉलेज, श्री अरविंद सिंह एन. यू. जे., श्री केदार तिवारी मालवीय मिशन, श्री दीपक बजाज आदि विशिष्ट जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का कुशल संचालन वाराणसी विकास समिति के सचिव श्री राजेंद्र कुमार दूबे तथा आभार प्रकाश उदय ऑटो के जी. एम. फाइनेंस श्री संजय कुमार सिंह ने किया।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button