Mumbai News: मुंबई क्राईम ब्रांच को मिली बड़ी कामयाबी , विमान से भारत आकर चोरी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़

मुंबई । मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम-3 ने ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो बांग्लादेश से विमान से कोलकाता होकर भारत आता था और देशभर में चोरियां करता था। यहां विभिन्न राज्यों में चोरी व सेंधमारी की घटना को अंजाम देकर वापस विमान से कोलकाता और वहां से बॉर्डर पार कर बांग्लादेश चला जाता था । इस गिरोह के चार बांग्लादेशी समेत छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी का नाम शाकिर उर्फ गुड्डू शेख बताया जा रहा है। सरगना शाकिर के इस गिरोह खिलाफ महाराष्ट्र के अलावा पश्चिम बंगाल, गुजरात और तेलंगाना में दर्ज चोरी के 56 मामलों का फिलहाल अपराध शाखा ने खुलासा किया है।अपराध शाखा के पीआई संदीप निगडे को सूचना मिली थी कि जालना जिले में हिस्ट्रीशीटर शाकिर आने वाला है। निगडे ने 7 मार्च को जालना के परतूर इलाके में जाल बिछाया और दो मंजिला एक घर से उपरी हिस्से में सो रहे शाकिर को तड़के उठा लिया। उसके साथ रहने वाले पांच अन्य साथीदारों को भी अरेस्ट कर लिया गया।इनसे जब कड़ी पूछताछ की गई तो पता चला कि शाकिर के नेतृत्व में इस गिरोह ने मुंबई में 18, भुसावल में 3, जालना में 3 , निजामाबाद (तेलगांना) में 13, हैदराबाद (तेलगांना) में 7, अहमदाबाद में 4, हावड़ा और वर्धमान (प.बंगाल) में 7 समेत 56 जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इसके पास से पुलिस ने एक कार, धारदार हथियार और तोड़फोड़ करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सामग्रियां बरामद की हैं।