UP News: आरक्षी मोहित ने किया बहुत ही सराहनीय कार्य , आधी रात को गर्भवती महिला को रक्त देकर बचाई जान

अमेठी । जगदीशपुर मुसाफिरखाना सीओ कार्यालय में तैनात आरक्षी मोहित गुर्जर ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया उन्होंने आधी रात को एक गर्भवती महिला को रक्तदान कर उसकी जान लिया । बता दे की बाजारशुकुल थाना क्षेत्र की इफ्फत बानो पत्नी राजा को डिलीवरी के चलते शनिवार की रात रक्त की जरूरी पड़ी। राजा ने पत्नी को बचाने के लिए अपनी कई करीबियों के पास फोन करके कोशिश की, लेकिन रक्तदाता नहीं मिले। राजा ने किसी तरह मुसाफिरखाना सीओ कार्यालय में तैनात आरक्षी मोहित गुर्जर से संपर्क कर अपनी समस्या बताई। मोहित गुर्जर ब्लड की व्यवस्था करने का भरोसा दिलाया। अपने परिवार व सीओ मुसाफिरखाना अतुल कुमार सिंह से इजाजत ली। इसके बाद आरक्षी मोहित, दीपक यादव व शुभम चौधरी करीब 35 किमी की दूरी तय कर कमरौली स्थित कृष्णा हॉस्पिटल पहुंचे। उसके बाद सूर्या हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में जाकर आधी रात में आरक्षी मोहित गुर्जर ने रक्तदान किया। इस पर पीड़ित परिवार ने आरक्षी व पूरी यूपी पुलिस का शुक्रिया अदा किया। बताते है की अमरोहा के मिलक बिकनी गांव निवासी आरक्षी मोहित गुर्जर समाजसेवा के लिए कई बार सम्मानित हो चुके हैं। उन्हें राष्ट्रीय सेवा रत्न अवार्ड 2023 व राष्ट्रीय सेव द ह्यूमिनिटी अवार्ड 2023, अंतरराष्ट्रीय रक्त क्रांति 2023 और अयोध्या कला महाकुंभ में स्वदेश रत्न सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है।