उत्तर प्रदेशलखनऊ
Lucknow News: समाजवादी पार्टी के एक और सूची जारी , कौशांबी से पुष्पेंद्र और कुशीनगर से अजय सिंह हुए प्रत्याशी

लखनऊ । समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए एक और लिस्ट जारी की है । पार्टी ने कौशांबी से पुष्पेंद्र सरोज और कुशीनगर से अजय सिंह के नाम की घोषणा की है। इस सूची में दो पार्टी ने कौशांबी से पुष्पेंद्र सरोज और कुशीनगर से अजय सिंह को उम्मीदवार बनाया है। पुष्पेंद्र सरोज बसपा के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज के बेटे हैं। वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने कुशीनगर से विजय कुमार दुबे और कौशांबी से विनोद सोनकर को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अभी तक इन दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार नहीं घोषित किए हैं। कौशांबी से सपा प्रत्याशी को लेकर अलग-अलग नामों की चर्चा हो रही थी। वहीं, पार्टी ने प्रत्याशी एलान कर कयासों पर विराम लगा दिया है।