दिल्लीराष्ट्रीय

Delhi News: नवरात्र को लेकर फलों के दाम आसमान पर , उच्च गुणवत्ता वाला सेब 200 रुपया प्रति किलो_

नई दिल्ली । चैत्रत नवरात्र को लेकर फलों के दाम आसमान छूने लगे हैं। नवरात्रि के दिनों में आमतौर पर लोग व्रत रखते हैं। इसके अलावा हाल ही में रमजान का महीना भी खत्म हुआ है। ऐसे में नवरात्रों में फलों के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। ज्यादातर फलों की कीमतों में 10-25 फीसदी का उछाल आया है। बाजार में अनार, केले, चीकू, पपीता, सेब, कच्चा नारियल समेत दूसरे फलों की मांग ज्यादा है। कारोबारियों का कहना है कि नवरात्र में फलों की मांग बढ़ गई है। दूसरे राज्यों से आने वाले फलों के दाम बढ़े हैं। इससे कीमतें भी बढ़ गई हैं। ओखला मंडी में फल विक्रेता मनीष ने बताया कि नवरात्र के चलते केले 70-80 रुपये दर्जन के हिसाब से बिक रहे हैं, जबकि पहले इनकी कीमत 50 रुपये दर्जन होती थे। वहीं, अंगूर की कीमत 120 रुपये तक पहुंच गई है, जबकि पहले 80 से 90 रुपये प्रति किलो थी। इसके अलावा संतरे की कीमत 70-80 रुपये है, पहले 50 रुपये किलो थी। पपीते की कीमत 90 रुपये किलो है, पहले 60 से 70 रुपये प्रति किलो बिक रहा था।
वहीं, इंद्रपुरी में फल विक्रेता चेतन ने बताया कि इस समय अंगूर के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा केला भी महंगा है। सेब 150-200 रुपये प्रति किलो और उच्च गुणवत्ता वाला सेब 200 रुपये प्रति किलो से ऊपर बिक रहा है। उन्होंने बताया कि नवरात्रि के दिनों में केला महंगा हो जाता है। यह हर साल की बात है। वहीं, अभी रमजान खत्म हुए हैं। इसके तुरंत बाद नवरात्रि शुरू हो गई, इस कारण केला महंगा है। उन्होंने बताया कि वह लोग केले 70 से 80 रुपये दर्जन बेच रहे हैं। जो पहले 50 से 60 रुपये दर्जन में बेचा जाता था। अभी तो दुकानदारी भी है, नवरात्र खत्म होते ही दुकानदारी भी खत्म हो जाएगी। वहीं, लोगों का कहना है कि पहले से फलों के दाम काफी बढ़ गए हैं। इनमें इजाफा हर साल होता है। पहले केला 50 प्रति दर्जन था, लेकिन आज 70- 80 रुपए दर्जन बिक रहा है। सेब, चीकू और अंगूर भी महंगे हो गए हैं। पहले एक अमरूद छोटा सा 20-30 रुपये में मिल जाता था, अब एक अमरूद 50 रुपये का मिला है। वहीं, जनपथ से पहाड़गंज बाजार में फल खरीदने आईं सुषमा ने बताया कि व्रत के लिए फलों और अन्य जरूरत के सामान की खरीदारी करने आई हैं। फलों के दामों में एकदम से बढ़ोतरी हुई है। वहीं, ओखला फल मंडी में बदरपुर से फल खरीदने आई सिमरन ने बताया कि वह इस बार पूरे व्रत रख रही हैं। इस वजह से उन्हें रोजाना फल खरीदने पड़ते हैं।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button