UP News: प्रेमी से शादी की जिद को लेकर युवती ने मोबाइल टावर पर चढ़ कर किया हाई बोल्टेज ड्रामा

अंबेडकरनगर । प्रेमी से शादी को लेकर एक युवती ने मोबाइल टावर पर चढ़ कर हाई बोल्टेज ड्रामा किया । यह देख कर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। बाद में परिजनों द्वारा शादी का भरोसा दिलाए जाने पर युवती टावर से नीचे उतरी। बता दे कि जहांगीरगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक स्थानीय दलित युवती का पड़ोसी गांव के निषाद समुदाय के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
बीते दिनों युवती के पिता ने युवक के खिलाफ मारपीट आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया था। पुलिस ने युवक का शांतिभंग में चालान भी कर दिया। इस कार्रवाई के बाद युवक कहीं चला गया। बताया जाता है कि युवक ने उक्त युवती से शादी करने से इन्कार कर दिया। इस बीच मंगलवार सुबह युवती जहांगीरगंज सीएचसी के पीछे स्थित निजी कंपनी के मोबाइल टावर पर चढ़ गई। इससे वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई।
सूचना पर सीओ आलापुर राम बहादुर सिंह व थाना प्रभारी अतुल श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और ध्वनि विस्तारक यंत्र के सहारे युवती से संपर्क साधा। वार्ता करने के लिए मोबाइल नंबर दिया। युवती प्रेमी युवक से शादी कराने की बात पर अड़ी रही।करीब दो घंटे तक चला ड्राॅमा शादी का भरोसा दिलाए जाने पर समाप्त हुआ। युवती के नीचे उतरने के बाद पुलिस उसे थाने लेकर चली गई। वहां दोनों पक्ष के लोगों को थाने बुलाया गया।