CNG: सीएनजी कार में भीषण आग लगने से दंपती की जिंदा जल जाने से मौत, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

हरदोई । सांडी थाना क्षेत्र में एक सीएनजी अर्टिगा कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकराने के बाद कार में लगी आग से दंपत्ति के जल जाने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । मिली खबर के अनुसार शुक्रवार को कोतवाली क्षेत्र के रद्धेपुरवा रोड निवासी आकाश पाल 28 वर्ष और उसकी पत्नी कीमती सिंह 23 वर्ष दोनों कार से कही जा रहे थे इसी बीच साड़ी मार्ग पर अनियंत्रित होकर कार एक निम के पेड़ से टकरा गई सीएनजी कार होने के कारण उसमें तुरंत आग लग गई ।
जबतक कार सवार दंपत्ति अपने आप को बचाते तबतक आग कार सहित दंपत्ति को अपने आगोस में ले लिया और दंपत्ति जिंदा जल गए । घटना को देख आनन फानन में ग्रामीणों ने मिट्टी डालकर आग को बुझाने का पूरा प्रयास किया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी बताते हैं कि थोड़ी ही देर में फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया । घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र, सांडी थानाध्यक्ष छोटेलाल मय फोर्स पहुंच गए।