Sonbhadra News: नेटवर्क की गड़बड़ी के कारण राशन न मिलने से नाराज कार्ड धारकों ने किया हंगामा

सोनभद्र । पन्नूगंज रोड़ स्थित राशन की दुकान पर पिछले तीन दिनों से नेटवर्क की गड़बड़ी के कारण राशन न मिलने से नाराज कार्डधारकों ने सोमवार को राशन दुकान पर जमकर हंगामा किया । कार्ड धारकों ने नारे लगाते हुए राशन देने की मांग की कार्डधारकों का कहना था कि उन्हें रोज घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है, मगर राशन नहीं मिल पा रहा।राशन वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए आपूर्ति विभाग ने इस माह से वितरण की नई व्यवस्था लागू की है। इसके तहत ई-पास मशीन को ई-तौल मशीन से कनेक्ट किया गया है। दोनों मशीनों के काम करने पर ही वितरण हो पाएगा। नेटवर्क की समस्या से वितरण प्रक्रिया बाधित है। हाल यह है कि दिन में दो से तीन उपभोक्ताओं को ही राशन मिल पा रहा है।राशन वितरण हरहाल में 29 मार्च तक करना है, ऐसे में कोटेदार परेशान हैं। कार्डधारकों का कहना है कि वह रोज राशन के लिए कतार लगा रहे हैं मगर बाद में उन्हें मायूस लौटना पड़ रहा है। इस बाबत जिला पूर्ति अधिकारी गौरीशंकर शुक्ला का कहना था कि नेटवर्क के लिए दूसरी कंपनी का सिम लगाकर संचालन के लिए संबंधित को कहा गया है। तकनीकी जानकारी की भी कमी है। कमी दूर करने के लिए हर ब्लॉक में इंजीनियर की तैनाती की गई है।