Election : दुमका में पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब

दुमका । लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दुमका में भाजपा के द्वारा आयोजित रैली में शामिल होकर जनसभा को संबोधित कर ही रहे थे की अचानक उनकी नजर कुर्सी पर खड़ी एक लड़की पर गई। उसे देखकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भीड़ के बीच एक बेटी मेरी तस्वीर हाथ में लेकर खड़ी है। और मैं काफी देर से देख रहा हूं कि बेटी ने एक बार भी हाथ नीचे नहीं किया है। इतनी भीड़ के बीच उस तक मेरा पहुंच पाना संभव नहीं है।
बेटी तुम तस्वीर पर अपना नाम और पता लिखकर भेजे दो। प्रधानमंत्री ने पुलिस के अधिकारियों से कहा कि कोई जाकर तस्वीर लेकर आएं। मैं दिल्ली जाकर इस बेटी को पत्र लिखूंगा। उन्होंने दोनों का आभार भी व्यक्त कर आशीर्वाद दिया। बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब थे और प्रधानमंत्री की भी नजर अपने हर कार्यकर्ताओं व समर्थकों पर भी हैं बताते हैं कि सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय से राजनीतिक विज्ञान में पीजी करने वाली बनालता घोष और उसकी सहेली निकिता यादव प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए सुबह सात बजे ही हवाई अड्डा परिसर पहुंच गईं।
वहा सुरक्षा में लगे जवानों ने कहा कि 12 बजे सभा होगी, तभी आइएगा। दोनों घर वापस आने की बजाय परिसर में ही बैठी रही।बनालता ने बताया कि वह जामताड़ा जिले के नाला प्रखंड के खरसुंडा और निकिता गोडडा के महागामा में रहती हैं। दोनों रसिकपुर के एक लाज में रहकर पीजी कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी की बड़ी फैन हूं। उन्होंने बताया कि सोमवार को पता चला कि प्रधानमंत्री दुमका आ रहे हैं। रात में हम दोनों ने प्रधानमंत्री की तस्वीर बनाई और नारा लिखा कि मैं हूं मोदी परिवार, तीसरी बार मोदी सरकार। तय किया कि हर हाल में मोदी के करीब जाने का प्रयास करें। हाइट कम होने की वजह से अगर देर से जाते तो पीछे बैठना पड़ता, इसलिए सुबह सात बजे से ही डेरा डाल दिया।
उम्मीद नहीं थी कि प्रधानमंत्री की नजर उन पर जाएगी। बनालता ने आगे यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने देखकर जो भाव व्यक्त किया, उसे जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे। प्रधानमंत्री के लिए जो तप किया, आज वह पूरा हो गया। प्रधानमंत्री तक उनकी तस्वीर पहुंच जाना गर्व की बात है।