उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi : भगवान झूलेलाल महोत्सव पर सिंधी सेंट्रल पंचायत समाज द्वारा भव्य आयोजन

Shekhar pandey

Advertisements

वाराणसी। दिनांक 29 मार्च, पुज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत समाज वाराणसी के तत्वाधान व मुख्य संयोजक कमल हरचानी व दिलीप इसरानी के संयोजन मे प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान झूलेलाल जी के वार्षिक महोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। उक्त जानकारी आज पराडकर भवन कक्ष में मेला कमेटी के चेयरमैन शंकर विशनानी ने आयोजित पत्रकार वार्ता में दी।
उन्होंने बताया कि प्रभु झूलेलाल महोत्सव पर दिनांक 30 मार्च को प्रातः 7 बजे संत कंवर राम युवा समिति द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया है जो कि अमर नगर, अशोक नगर, सिंधु नगर पहुंचेगी जहां भगवान की भव्य आरती होगी। झूलेलाल के मंदिर में 10 बजे नव संवत्सर के उपलक्ष्य में प्रांगण में धर्म ध्वजारोहण, 11 बजे भगवान की भोग, आरती व 12:30 ब्राह्मण भोज एवं भंडारा, 6 बजे संध्या आरती के पश्चात शहर की विभिन्न वार्ड पंचायतों द्वारा मंदिर प्रांगण से सिंधी शहनाई के साथ भगवान का बहराणा के साथ छेज नृत्य करते हुए बैंड बाजों के साथ शोभायात्रा लक्सा से दशाश्वमेध घाट पहुचेगी। रात्रि 9:30 बजे शीतला घाट पर भगवान झूलेलाल की दिव्य आरती एवं भोजन प्रसाद वितरण होगी।
उन्होंने बताया कि दिनांक 5 अप्रैल को शुभम लान, महमूरगंज मे शाम 5 बजे से देशभक्ति परक सांस्कृतिक कार्यक्रम होगे जिसमे अजमेर, राजस्थान के संगीत कलाकार भगत लवी कमल प्रस्तुती देंगे। कार्यक्रमों में भाग लेने वाले कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा, साथ-साथ विशेष सिन्धी व्यंजनों के साथ प्रीतिभोज की व्यवस्था की गई है।
पत्रकार वार्ता मुख्य रूप से शंकर विशनानी, नरेश लाल मेघानी, कमलेश छुगानी, हीरानंद लखमानी, दीपक वासवानी, राज चंद्रानी आदि लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button