उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanàsi News : मिशन शक्ति के तहत सेमिनार आयोजित , महिलाओं को किया गया जागरूक

वाराणसी । मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व नारी स्वावलंबन के 5वें चरण के तहत क्षेत्राधिकारी कैण्ट श्री कुंवर प्रभात सिंह व प्रभारी निरीक्षक जीआरपी कैण्ट श्री हेमन्त सिंह व आरपीएफ की म०उप०नि० राधा तोमर व जीआरपी की महिला आरक्षी संगम सिंह तथा कुटुम्ब संस्था की रेखा चक्रवाल, रामबाबू व एनजीओ लाइट हाउस की अनिमा यादव के उपस्थिती में मिशन शक्ति के तहत सेमिनार का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Advertisements

जिसमें महिलाओं को उ0प्र0 सरकार की चल रही मिशन शक्ति के तहत महिला हेल्प डेस्क, महिला हेल्प लाईन नं0-1090, महिला पावर लाईन-1091, पुलिस अपातकालिन सेवा-112, मुख्यमंत्री हेल्प लाईन-1076, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड हेल्प लाईन नं0-1098, आपातकालिन चिकित्सा सेवा-102, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, बैंकिंग कोरेस्पान्डेंट सखी, राष्ट्रीय पोषण मिशन, रानी लक्ष्मीबाई बाल एवं महिला सम्मान कोष, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, व प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना इत्यादि सरकार के योजना के बारे में बताया गया। और स्टेशन परिसर में भ्रमण कर महिलाओ को जागरुक किया गया। तथा उनको अपने अधिकारों के बारें में अवगत कराया गया। कार्यक्रम सेमिनार में मोनी, अंजली, रुबी, संजना, रुबीना, रजनी, बंदना, यशमिन, नंदनी, श्वेता आदि उपस्थित रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button