Varanàsi News : शिक्षक दिवस समारोह के तहत मुफ्त शिक्षण सहायता शिविर में बच्चों को शिक्षा सामग्री का वितरण

वाराणसी । शिक्षक दिवस के अवसर पर आस्था वेलफेयर सोसाइटी, सुसुवाही, वाराणसी द्वारा दिनांक 05 सितम्बर 2024 को मुफ्त शिक्षण सहायता शिविर का ग्राम रमना मलाहिया, वाराणसी में “चलो चलें स्कूल”, “बेटी बचाओ, बेटी पढाओ” और शिक्षित भारत – सक्षम भारत जागरूकता अभियान के तहत संस्था की तरफ से छात्रों को कॉपी, किताब, पेन, पेंसिल, पेस्टल कलर मुफ्त वितरित किया गया । शिक्षक व समाजसेवी श्री मनोज राय ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती की शुभकामनाएं दी और उनके शिक्षा जगत में योगदान पर छात्रों को बताया. शिक्षक व समाजसेवी श्री विजय पाण्डेय ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन सिद्धांत पर प्रकाश डाला. समाजसेवक श्री अतुल सिंह ने छात्रों को शिक्षण सामग्री वितरित की.आस्था वेलफेयर सोसाइटी, सुसुवाही, वाराणसी ने इस मुफ्त शिक्षण सहायता शिविर की स्थापना शिक्षक दिवस के अवसर पर दिनांक 05’सितम्बर’2016 (सोमवार) को ग्राम रमना मलाहिया, रोहनिया विधानसभा छेत्र, वाराणसी में “चलो चलें स्कूल” जागरूकता अभियान के तहत की थी. जिसे आज आठ वर्षों से बिना किसी अनुदान या सरकारी मदद के चलाये जा रहे हैं. संस्था किसी भी तरह का अनुदान किसी अन्य संस्था/ट्रस्ट/सरकार से अब तक नहीं लेती है. संस्था का उद्देश्य शिक्षण कार्य के साथ भविष्य में छात्रों को मानशिक, शारीरिक उत्थान व भविष्य के लिए उच्च शिक्षा के विषय और ग्रामीण लोगों को व्यवसाय के चुनाव की सलाह देना और सरकारी लाभप्रद कार्यक्रम की सुचना देना है. कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की तरफ से समाजसेवक श्री अतुल सिंह, डॉक्टर अनिमेष कुमार, डॉक्टर अनुष्टुप कुमार और ज्योति कुमारी ने रूप रेखा तैयार की. सुनील भारती, अरुण पाण्डेय, शिबू कुमारी, राघवेन्द्र, अदिति, मीरा सिंह ने सहयोग दिया. कार्यक्रम का सञ्चालन राजीव कुमार के द्वारा हुआ ।