Varanàsi News : प्लास्टिक मुक्त बनारस अभियान के तहत आम जनता से प्लास्टिक के झोले के स्थान पर कपड़े के झोले के प्रयोग करने का किया गया आव्हान

वाराणसी । सर सुंदर लाल हॉस्पिटल ,वीएचयु ,के विभागाध्यक्ष एवं महामना वेलनेस सेंटर ,के प्रो इंचार्ज,प्रोफेसर अमित नंदन धर द्विवेदी द्वारा जापान शोतोकान कराटे डू कानीन जुकु आर्गेनाइजेशन उत्तर प्रदेश के कपड़े के कैरी बैग (झोले) का अनावरण किया गया ,इस अवसर पर प्रोफेसर द्विवेदी द्वारा प्लास्टिक मुक्त बनारस अभियान के तहत आम जनता से प्लास्टिक के झोले के स्थान पर कपड़े के झोले के प्रयोग करने का आव्हान किया ,उन्होंने प्लास्टिक से पर्यावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव पर प्रकाश डाला,
इस कार्यक्रम में जापान शोतोकान कराटे डू कानीनजुकु आर्गेनाइजेशन के उत्तर प्रदेश के मुख्य प्रशिक्षक एवं अंतरराष्ट्रीय जज शिहान अमित उपाध्याय ने बताया की प्रोफेसर अमित द्विवेदी जी की प्रेरणा पर कानीनजुकु उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को इस अभियान में जोड़ा जा रहा है ,साथ ही यह भी बताया की अन्य बहुत से कार्यक्रम आम जनता को प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी देने के लिए आयोजित किये जायेंगे,इस अवसर पर सेंसेई जागृति यादव,,राजकुमार पांडेय,प्रियांशी चौधरी,अवनीश चौधरी, लक्ष्मी पाठक जी ,आदि कक गरिमामयी उपस्थिति रही