UP News: चुनाव के दौरान फर्जी खबर या अफवाह फैलाकर माहौल खराब करने वाले लोगो पर रासुका और गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी कार्यवाई : एसीपी

अमरोहा। लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है पुलिस ने भी अपने तेवर सख्त कर लिए हैं। इसी कर्म में एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने कहा कि चुनाव के दौरान फर्जी खबर या अफवाह फैलाकर माहौल खराब करने वाले लोगों पर रासुका और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। वहीं, आचार संहिता लागू होने के बाद से सोशल मीडिया प्लेटफार्म की निगरानी भी बढ़ा दी गई है। व्हाट्सएप ग्रुप, इंस्टाग्राम आदि पर शेयर होने वाली सभी पोस्ट, कमेंट्स और वीडियो पर पुलिस पैनी नजर रख रही है।अमरोहा लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा। इसके मद्देनजर जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। दूसरे जिलों से जोड़ने वाली जिले की सीमाओं पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है। फोर्स के ठहराव के लिए स्कूल-कॉलेजों में सभी सुविधाओं का प्राथमिकता के साथ इंतजाम कराया जा रहा है। एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने स्पष्ट कहा है कि चुनाव में अराजकता फैलाने या फर्जी खबर से माहौल खराब करने वाले लोगों पर रासुका और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। सकुशल मतदान संपन्न कराने को लेकर रविवार को दिनभर जिम्मेदार पुलिस अधिकारी निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक प्लानिंग तैयार करने में जुटे रहे।