Top Update : तेलगु सिनेमा के सुपर स्टार पवन कल्याण के ऐतिहासिक जीत पर बधाइयों का लगा ताता , पत्नी ने उतारी आरती

आंध्र प्रदेश । लोकसभा चुनाव के परिणाम के साथ आंध्र प्रदेश विधान सभा चुनाव परिणामों में तेलगु सिनेमा के सुपर स्टार और जनसेना पार्टी के नेता पवन कल्याण की ऐतिहासिक जीत पर पत्नी एना लेझनेवा ने पति पवन कल्याण की आरती उतारी और राजतिलक कर जश्न मनाया । पवन कल्याण ने पिठापुरम सीट से ऐतिहासिक जीत हासिल की । इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जो ट्विटर यानी X पर छाया हुआ है। पवन कल्याण फैंस जोरदार जश्न मना रहे हैं। राम चरण से लेकर चिंरजीवी तक कई साउथ सुपरस्टार्स ने पवन कल्याण को इस ऐतिहासिक जीत की बधाई दी है।
बता दे कि लोकसभा चुनाव 2014 में पावन कल्याण की जन सेना पार्टी के साथ बीजेपी और चंद्रबाबू नायडू की तेलुगू देशम पार्टी (TDP) से गठबंधन किया था और फिर चुनाव लड़ी, जिसमें ऐतिहासिक जीत मिली। जहां एक तरफ इस चुनाव में एनडीए गठबंधन को जीत मिली, तो वहीं राज्य चुनावों में भी पवन कल्याण छा गए। उन्होंने पिठापुरम सीट पर YSR कांग्रेस पार्टी की वांगा गीता को 70,279 वोटों से हराकर जीत हासिल की। भाई चिरंजीवी और भतीजे-अल्लू अर्जुन और राम चरण ने पवन कल्याण पर खूब प्यार लुटाया।
मालूम हो कि पवन कल्याण ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत साल 2008 में की थी। उस वक्त वह भाई चिरंजीवी की प्रजा राज्यम पार्टी के यूथ विंग के अध्यक्ष थे। लेकिन प्रजा राज्यम पार्टी के कांग्रेस में विलय होने के बाद साल 2014 में पवन कल्याण ने अपनी जन सेना पार्टी बनाई।पवन कल्याण के फिल्मी करियर की बात करें, तो राजनीति में होने के बावजूद वह अभी भी एक्टिंग कर रहे हैं। साल 2023 में वह फिल्म ‘ब्रो’ में नजर आए थे, और इस साल ‘हरि हरा वीरा मल्लू’ और ‘दे कॉल हिम ओजी’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।