Noida News: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले का हुआ खुलासा , एसटीएफ की टीम ने 396 आरोपियों को किया गिरफतार ,

नोएडा । उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में पुलिस टीम ने एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 396 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि रैंकेट मास्टर माइंड की तलाश जारी है। अभी भी पुलिस की टीम जगह जगह छापेमारी करने में जुटी हुई है। शुक्रवार को यूपी डीजीपी ने पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए कहा कि पेपर लीक मामले में अब तक 396 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस भर्ती में पेपर ट्रांसपोर्ट करने वाली एजेंसी के कर्मचारियों शिवम गिरी, रोहित पांडेय और अभिषेक गुप्ता की मदद से पेपर लीक किया गया। मामले के तीन प्रमुख आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि मास्टर माइंड की तलाश जारी है। गाजियाबाद से तीन आरोपी गिरफ्तार हैं। चौथे आरोपी से पूछताछ की जा रही है, जो पटना में डॉक्टर है। इस गैंग ने सीधे ट्रांसपोर्ट कंपनी से कॉन्टेक्ट किया, जिसके जरिए पेपर छपकर आने थे। तीन आरोपी गाजियाबाद से दबोचे
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के तीन मुख्य आरोपियों को एसटीएफ ने गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। साजिश रचने में शामिल प्रयागराज निवासी अभिषेक शुक्ला को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभिषेक शुक्ला प्रयागराज के सरायममरेज थाना क्षेत्र स्थित विक्रमपुर का रहने वाला है। मेजा के धर्मपुर शुकुलपुर निवासी राजीव नारायण मिश्र भी इस साजिश में शामिल था अहमदाबाद में टीसीआई कंपनी के भीतर से पेपर को लीक कराया गया था। पेपर लीक मामले में ट्रांसपोर्ट कंपनी के कर्मचारी शामिल थे । पेपर लीक मामले में एसटीएफ प्रभारी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि 18 फरवरी को यूपी पुलिस की परीक्षा थी। लेकिन परीक्षा से एक दिन पहले दूसरी पाली का पेपर लीक हो गया था। इसके बाद एसटीएफ आरोपियों की धरपकड़ में शुरू हो गई थी। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह ट्रांसपोर्ट कंपनी में ही काफी समय से नौकरी कर रहे थे। नौकरी के दौरान ही तीनों एक दूसरे के संपर्क में आए थे। इसके बाद आरोपियों ने पेपर लीक करने वाले गिरोह से संपर्क किया था। जहां उनका 15 लाख रुपए में पेपर लिख करने का सौदा तय हुआ था। जिसके बाद आरोपियों ने फोटो खींचकर पेपर लीक कर दिया था। पुलिस को आरोपियों के पास से दूसरी पाली का पेपर बरामद हुआ। साथ ही पुलिस को आरोपियों के मोबाइल से पेपर लीक की जानकारियां मिली। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अन्य कई जानकारियां दी।पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है। शुक्रवार को पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया । पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ गोरखपुर और इटवा पुलिस की संयुक्त टीम ने बृहस्पतिवार को इटवा कस्बे के पास से आरोपी को पकड़ा। वह बिहार के रोहतास (सासाराम) जनपद का निवासी है। पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है।
एसटीएफ के हाथ लगे कई और सुराग पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कई जानकारी दी है। इसके जरिए पुलिस कई और लोगों तक पहुंच सकती है। आरोपी से रुपये के लेनदेन के बारे में भी कई साक्ष्य मिले हैं। इसके पहले पुलिस पेपर लीक करने के मामले से जुड़े 10 आरोपियों को दबोच चुकी है। नेटवर्क का भंडाफोड़ करने के लिए लगातार पुलिस टीम मामले की छानबीन कर रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा को हुए भी 25 दिन बीत गए हैं, लेकिन इस परीक्षा के प्रश्न पत्र के लीक होने का खुलासा अब हो रहा है। इस पेपर को लीक करने वाले गिरोह का सरगना भी हरियाणा के जींद जिले का रहने वाला एवं दिल्ली पुलिस का सिपाही महेंद्र शर्मा बताया जा रहा है।