उत्तर प्रदेशवाराणसी
अधिवक्ता सरफराज खान को बनाया गया प्रबन्ध समिति का सदस्य , हर्ष का माहौल

वाराणसी। दी सेंट्रल बार एसोसिएशन बनारस द्वारा अधिवक्ता सरफराज खान को प्रबन्ध समिति का सदस्य मनोनीत किया गया। इस बात की जानकारी बार के अध्यक्ष मुरलीधर सिंह व महामंत्री सुरेंद्रनाथ पांडेय ने दी। अधिवक्ता सरफराज खान को प्रबन्ध समिति का सदस्य बनाये जाने पर अधिवक्ताओं में हर्ष का माहौल है। युवा अधिवक्ता वरूण प्रताप सिंह ने कहा कि हमें विश्वास ही नही पूरा भरोसा है कि सरफराज खान हर वर्ग के अधिवक्ताओं की समस्याओं को उठायेंगे और उसका समाधान करायेंगे। उन्होंने कहा कि सरफराज खान अधिवक्ताओं के लिये सैदव उपलब्ध रहने वालों में से हैं। इनकी नियत नीति सदैव से साफ-सुथरी रही है। इनका व्यक्तित्व आईने की तरह है स्पष्ट है। यह अधिवक्ता हित के लिए फ़िक्रमन्दों में से हैं।