उत्तर प्रदेशवाराणसी
गणतंत्र दिवस समारोह में बनारस की दो महिला सफाई कर्मी को दिल्ली से बुलावा

वाराणसी । गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष अतिथि के तौर पर 26 जनवरी को बनारस शहर की दो महिला सफाई कर्मियों को दिल्ली बुलाया गया है। इनमें कंदवा की कमलावती देवी और सुसुवाहीं की रोशनी कुमारी शामिल हैं। इन लोगों को बुलावे का पत्र आ गया है।इस संबंध में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनपी सिंह के अनुसार प्रदेश के 15 नगर निगमों से 100 सफाईकर्मियों को गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली बुलाया गया है। खुशी जाहिर करते हुए कमलावती ने कहा कि वे मन लगाकर सफाई का काम करती हैं। 24 को यहां से जाने का टिकट करा लिया है। रोशनी ने कहा कि बेहतर ढंग से काम करने का नतीजा है ।