Varanasi News: चोलापुर पुलिस टीम ने हत्या के मामले में नामजद वांछित दो अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार ,कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल बरामद

वाराणसी । पुलिस आयुक्त के द्वारा अपराधों की रोकथाम, चोरी/लूट/हत्या की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में थाना चोलापुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सहायता से धारा 323/506/307/302 भा०द०वि० थाना चोलापुर से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण गोपीचन्द उर्फ किशन पुत्र जिउत राम निवासी ग्राम नेहियाँ थाना चोलापुर, राहुल कुमार पुत्र बल्लन राम निवासी ग्राम नेहियाँ थाना चोलापुर को आज दिनांक-09.04.2024 को समय करीब 12.30 बजे ग्राम अहिरौली में सड़क के किनारे थाना चोलापुर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अभियुक्तगण की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक अदद फटा हुआ बांस का डन्डा व एक अदद हाकीनुमा डन्डा बरामद किया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चोलापुर पुलिस द्वारा अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना के संबंध में बताया गया की वादी मुकदमा श्री सुरेश पुत्र स्वर) सामू निवासी ग्राम नेहियाँ थाना चोलापुर कमिश्ररेट वाराणसी के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना चोलापुर में मु0अ0सं0 0099/2024 धारा 323/506 भा.द.वि. पंजीकृत कराया गया था जिसकी विवेचना उ0नि0 विकास कुमार थाना चोलापुर कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा सम्पादित की जा रही थी, दिनांक 08.04.2024 को इलाज के दौरान मजरूब रमेश राम की मृत्यु हो गयी तथा मजरूब जितेन्द्र का इलाज बीएचयू ट्रामा सेन्टर वाराणसी मे चल रहा है जिसके आधार पर मुदकमा उपरोक्त में धारा 307/302 भा.द.वि. की बढोत्तरी की गयी।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण ने बताया कि वाद-विवाद में हमलोगों से यह घटना हो गयी, जिस लाठी डन्डा से हम लोगों ने मारा पीटा है वह लाठी-डन्डा राहुल की झोपड़ी में छिपाकर रखा गया है इस सूचना पर पुलिस बल के साथ ग्राम नेहियां अभियुक्त के मकान पर पहुंचकर अभियुक्तगण की निशानदेही पर राहुल की झोंपड़ी के पास गोपी चन्द द्वारा एक अदद बांस का डन्डा फटा हुआ बरामद करवाया गया तथा एक अदद हाकीनुमा डन्डा राहुल ने निकाल कर दिया और कहा कि इसी डन्डे से हम लोगों ने रमेश, ज्वाला, जितेन्द्र, मिथुन को मारा है, अभियुक्तगणों की निशानदेही पर आलाकत्ल कब्जा पुलिस लिया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार सिंह थाना चोलापुर उ0नि0 विकास कुमार उ0नि0 प्रशि० प्रद्युम्न राय हे0का0 संजीव सिंह हे0का0 नीरज राय का0 अमित कुमार सिंह का0 विकास कुमार
म0का0 वैशाली यादव शामिल रहे ।