उत्तर प्रदेशक्राइमचंदौली

Crime: अंतरराज्यीय आटो लिफ्टर गैंग पर चन्दौली पुलिस की बड़ी कार्यवाही ,चोरी के 08 बाइक के साथ तीन चोर गिरफ्तार

चंदौली । जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश श्री पीयूष मोर्डिया, अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी व डा. ओपी सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी द्वारा दिए गए क्षेत्र में हो रही वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए डॉ अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक चन्दौली के पर्यवेक्षण में विशेष अभियान चलाया जा रहा है चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के नेतृत्व में द्वारा थाना प्रभारी धानापुर को विशेष कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे।

Advertisements

इस तारतम्य में थाना प्रभारी धानापुर द्वारा पुलिस टीम बनाई , जिन्होंने मुखबिर तंत्र को वाहन चोरों के संबंध में सुराग पतारसीद के लिए सक्रिय किया गया साथ ही पुराने वाहन चोरों पर भी नजर रखी गई। आज दिनांक 05.05.2024 को थानाध्यक्ष प्रशान्त कुमार सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 रमेश यादव मय टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त में उस समय बड़ी सफलता मिली जब जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि ग्राम अटौली में उमा यादव के भट्टे के पश्चिम सड़क के किनारे आम के बगीचे में चोरी की मोटरसाईकिले इकठ्ठा करके बिक्री हेतु बिहार ले जाने के लिये तैयारी चल रही है, अगर शीघ्रता किया जाय तो चोरी की मोटरसाईकिल सहित मोटर साईकिल चोर पकड़े जा सकते हैं।

मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचकर हिकमत अमली से घेरकर बगीचे में खड़े तीन व्यक्तियों को पकड़ लिया गया तथा टार्च की रोशनी में देखा गया तो मौके पर 08 अदद मोटरसाईकिल खड़ी मिली। गिरफ्तार अभियुक्त गोलू उर्फ अनुपम पाण्डेय पुत्र स्व0 अशोक पाण्डेय निवासी ग्राम अटौली थाना धानापुर जनपद चन्दौली उम्र करीब 20 वर्ष बाल अपचारी उम्र करीब 17 वर्ष ,बाल अपचारी 02 उम्र करीब 17 वर्ष के रूप में हुई।

पूछताछ के दौरान सभी अभियुक्तगण ने बताया कि यह सभी मोटरसाईकिले चोरी की हैं जिन्हें हम तीनों तथा हमारे दो अन्य साथी एक साथ मिलकर विभिन्न स्थानों से चोरी करके हम लोग एक एक कर मोटरसाईकिल गोलू उर्फ अनुपम पाण्डेय के ग्राम अटौली में स्थित घर में जो खाली रहता है उसमें रखे थे, जिसे आज बिहार ले जाने के लिये यहां लाकर एकत्र किये हैं। हमारे दो अन्य साक्षी मोटरसाईकिल ले जाने के लिये पिकअप का इन्तजाम करने गये हैं। इस सम्बन्ध में पूछने पर सभी ने बताया कि साहब हम लोग पकड़े जाने के डर से तथा धोखा देने के लिये कुछ गाडियों के नम्बर प्लेट बदल दिये हैं तथा कुछ गाड़ियों के नम्बर प्लेट खोलकर हटा दिये हैं।

एक एक कर पकड़े गये व्यक्तियों से पूछताछ किया गया तो गोलू उर्फ अनुपम पाण्डेय उपरोक्त ने बताया कि स्प्लेन्डर प्लस रंग काला जिस पर नम्बर प्लेट DL8SCL9730 दिनांक 02.05.2024 को मैंने अपने दोस्त सत्यप्रकाश पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम पिपरी कुशवहां थाना धीना जनपद चन्दौली को बिजली बिल कम लागत पर जमा करने की लालच देकर अपने गांव बुलाया जो अपने दोस्त के साथ उक्त मोटरसाईकिल से आया, जिस मोटरसाईकिल पर हम तीनों लोग बैठकर बिहार गये और मैंने उससे गूगल पे के माध्यम से रूपया दस हजार अपने जानने वाले के दुकान पर मंगवाकर उन्हीं की गाड़ी चुराकर दस हजार रूपये उस दुकान से लेकर निकल लिया था।

तथा माह मार्च में आवाजापुर और डेढ़गांवा के बीच में रात्रि के समय हम तथा मेरा साथी (बाल अपचारी द्वितीय) एक साथ डेढ़गांवा से वापस घर की तरफ आ रहे थे कि नीले रंग की अपाचे UP67U9626 जो सड़क के किनारे नहर के पास खड़ी थी धीरे धीरे कुछ दूर तक बिना स्टार्ट किये धक्का देकर आगे बढ़े और स्टार्ट करके चोरी कर लिये थे। बाल अपचारी प्रथम ने पूछने पर बताया कि हीरो स्प्लेन्डर प्लस रंग काला जिस पर नम्बर प्लेट नही है इस गाड़ी को मैंने मार्च महीने में परीक्षा के समय बापू इण्टर कालेज सादात गाजीपुर के पास से चुराया था तथा हीरो स्प्लेन्डर प्लस रंग काला जिस पर नम्बर प्लेट नही है को मैंने गोला सादियाबाद गाजीपुर से अक्टूबर 2023 में चुराया था इसी गाड़ी से मैं अधिकतर चलता हूं।

तथा बाल अपचारी द्वितीय ने पूछने पर बताया कि सफेद रंग की टीवीएस अपाचे मोटरसाईकिल को मैंने अस्सी घाट वाराणसी से पिछले महीने के आखिरी में चोरी किया था तथा हीरो सुपर स्प्लेन्डर रंग काला नम्बर प्लेट DL14SJ7297 को मैंने अपने गांव से ही शादी समारोह से रात्रि में चोरी किया था। जिसका वास्तविक नं. UP65DM2014 है जिसे हमने बदल दिया है।

शेष दो गाड़ियों के सम्बन्ध में पूछने पर सभी ने बताया कि यह दोनों नीले रंग की अपाचें हमारे दो अन्य साथियों ने चोरी किया था वह कहां से लाये थे यह वही बता सकते हैं हम लोगों को जानकारी नही है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम SO प्रशान्त कुमार सिंह थानाध्यक्ष थाना धानापुर उ0नि0 रमेश यादव चौकी प्रभारी नगंवा थाना धानापुर उ0नि0 जयप्रकाश सिंहउ0नि0 प्रेमशंकर यादव हे0का0 मुरारी कुमार हे0का0 नारायन यादव हे0का0 परमात्मा पाण्डेय
का0 अंकुर खरवार शामिल रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button