भाजपा बागेश्वरी मंडल की ओर से लगाया गया स्टॉल, नमो एप अपने मोबाइल में डाउनलोड करने की गई अपील

वाराणसी। पार्टी व भारत सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने की मुहिम के क्रम में आज भाजपा बागेश्वरी मंडल की तरफ से वरुणापार क्षेत्र के प्रमुख इलाके अर्दली बाजार में पार्टी का स्टॉल लगाया गया जिसमें लोगों को अधिकृत नमो एप अपने फोन में डाउनलोड करने की अपील की गई। 11 बजे भाजपा का स्टॉल बाजार के तिराहे पर लगा जिसमें प्रमुख रुप से वाराणसी लोकसभा प्रभारी व कानपुर के पूर्व एमएलसी,वरिष्ठ भाजपा नेता अश्वनी त्यागी व भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्या सागर राय उपस्थित हुए और स्टॉल का शुभारंभ किया। स्टॉल में इलाकाई लोग व युवाओं में एप को डाउनलोड करने का उत्साह दिखा और लोग बढ़चढ़ कर अपने मोबाइल फोन में एप डाउनलोड किये। लोगों से एप डाउनलोड करने के विषय पर पूछने पर बताया गया की पीएम मोदी की कार्यशैली और केंद्र सरकार के कार्यों की गारंटी एप को विश्वसनीय बनाती है। लोग अब पीएम के हर कार्यों को जानना चाहते हैं जो एप पर आसानी से उपलब्ध है। सैकड़ों लोग कुछ ही देर में एप से जुड़े। लोकसभा प्रभारी और महानगर अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी पूरे वाराणसी में अभियान चला कर हर व्यक्ति से जुड़ने का प्रयास कर रही है और सरकार के कार्यों की भी जानकारी दे रही है। कार्यक्रम में भाजपा नेता अश्वनी त्यागी, विद्या सागर राय,मधुकर चित्रांश,सिद्धनाथ शर्मा,अनिल पांडेय,जितेंद्र लालवानी,विपुल कुमार पाठक,आकाश श्रीवास्तव जुगनू,रामजी चौधरी,राजेन्द्र यादव,दीपू कन्नौजिया,कांति चौधरी,विवेक पांडेय,मनोज दूबे, संजय श्रीवास्तव,मनीष गुप्ता,नीरज सिंह सहित तमाम लोग शामिल हुए। सबका आभार भाजपा महानगर उपाध्यक्ष मधुकर चित्रांश व मंडल अध्यक्ष सिद्धनाथ शर्मा ने व्यक्त किया।