उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanàsi News : कर्तव्य की बेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर वीर शहीदों को याद करते हुए अर्पित किये गये श्रद्धा-सुमन

वाराणसी । पुलिस आयुक्त श्री मोहित अग्रवाल द्वारा सोमवार को पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर कर्तव्य की बेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर वीर शहीदों को याद करते हुए श्रद्धा-सुमन/पुष्प चक्र अर्पित किये गये। इस दौरान मा० राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टाम्प एवं पंजीयन न्यायालय शुल्क उ0प्र0 श्री रवीन्द्र जायसवाल, मा० राज्यमंत्री आयुष, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग उ0प्र0 श्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, मा० जिला पंचायत अध्यक्ष वाराणसी श्रीमती पूनम मौर्या, अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी श्री पीयूष मोर्डिया, आयुक्त वाराणसी मण्डल श्री कौशल राज शर्मा, संयुक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध कमिश्नरेट वाराणसी डॉ0 के एजिलरसन, पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र वाराणसी श्री मोहित गुप्ता, अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था कमिश्नरेट वाराणसी श्री एस० चन्नप्पा, पुलिस उप महानिरीक्षक आईबी श्री दिव्य मिश्र सहित कमिश्नरेट वाराणसी के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी, प्रतिसार निरीक्षक, यातायात निरीक्षक, शाखा प्रभारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Advertisements

इस अवसर पर पुलिस आयुक्त श्री मोहित अग्रवाल द्वारा अपने सम्बोधन में बताया गया कि दिनांक 21.10.1959 को भारत की उत्तरी सीमा पर लद्दाख की चोटियों में सजग प्रहरियों के रूप में ड्यूटी करते हुए हमारे “केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल” के 10 जवानों ने चीनी सैनिकों के अचानक हुए हमले में मातृ-भूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहूति दे दी। इन्ही वीर जवानों की याद में प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को सम्पूर्ण भारत के पुलिस जन वीरगति को प्राप्त हुए अपने साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उल्लेखनीय है कि दिनांक 01.09.2023 से 31.08.2024 तक की अवधि में सम्पूर्ण भारत वर्ष में 216 पुलिसजनों ने कर्तव्य की बेदी पर अपने जीवन की आहुति दी। उ0प्र0 पुलिस के हमारे 02 साथी आरक्षी श्री सचिन राठी जनपद कन्नौज एवं आरक्षी श्री रोहित कुमार जनपद प्रतापगढ़ ने नागरिक सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। उ0प्र0 के समस्त पुलिस जन इनके महान कर्तव्य पालन व अप्रतिम बलिदान की सराहना में नतमस्तक हैं और अपनी हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। तदोपरान्त पुलिस लाइन्स के विशेष सशस्त्र जवानों ने शोक सलामी दी तथा 2 मिनट का मौन रखा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button