Varanàsi : कमिश्नर ने प्रातः काल नगर में पैदल भ्रमण कर नागरिकों से किया संवाद

वाराणसी। दिनांक 5 दिसंबर, वाराणसी पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने, धार्मिक स्थानों पर शांति एवं सामाजिक समरसता बनाये रखने, अतिक्रमण व मॉर्निंग वॉकर्स की सुरक्षा-व्यवस्था के दृष्टिगत किया प्रातः कालीन भ्रमण। लंका, भेलूपुर क्षेत्र व अस्सी घाट पर पैदल भ्रमण कर मॉर्निंग वॉक पर निकले स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित कर सुनी समस्यायें।


धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों की जाँच कर सर्वोच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन किये जाने का दिए निर्देश, स्टंट करने वाले, हाई स्पीड बाइकिंग एवं बिना नम्बर व मॉडिफाइड साइलेंसर वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाकर 411 बाइकर्स के विरूद्ध की गई कार्यवाही। कमिश्नरेट के सभी पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में किया गया भ्रमण, मॉर्निंग वॉकर्स को कराया गया सुरक्षा का एहसास।