बुलंदशहर में टप्पेबाजी की घटना में वांछित बदमाशों के बीच पुलिस मुठभेड़ _

Shekhar pandey
बुलन्दशहर , निष्पक्ष काशी ।
अनूपशहर पुलिस व स्वाट टिम देहात ने टप्पेबाजी की घटना में वांछित बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में जवाबी कार्यवाही में दो बदमाश घायलावस्था में गिरफ्तार किए गए , उसके कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, नकदी, फर्जी नोट की गड्डी व बाइक बरामद किया है। मिली खबर के अनुसार सोमवार 26.मई को थाना अनूपशहर पुलिस टीम व स्वाट टीम देहात एक अभिसूचना के आधार पर गंगापुल बैरियर पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग कर रही थी उसी समय बहजोई की तरफ से एक संदिग्ध बाइक आती हुई दिखाई दी जिसको रूकने का इशारा किया गया, बल्कि बाइक को दाईं तरफ तेजी से मोड़कर श्मशान घाट के कच्चे रास्ते पर भागने लगे जिससे बदमाशों की बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। जिसपर पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी की गयी तो बदमाशों द्वारा अपने आपको पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी, पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में दो बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गये जिनको गिरफ्तार कर लिया गया। घायल बदमाशों की पहचान हनी वर्मा पुत्र प्रेम वर्मा निवासी कमला विहार पीतलनगरी थाना कटघर जनपद मुरादाबाद ,अनुज वर्मा पुत्र शशि कुमार वर्मा निवासी कमला विहार पीतलनगरी थाना कटघर जनपद मुरादाबाद के रुप में हुई हैं। पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, नकदी, फर्जी नोट की गड्डी व बाइक बरामद किया । बता दे कि उक्त बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं। जिनके द्वारा विगत 23.मई को थाना अनूपशहर क्षेत्र में एक व्यक्ति से टप्पेबाजी कर 1,00,000/- रूपये हड़प लेने की घटना कारित की गयी थी। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना अनूपशहर पर धारा 316(2)/318(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया था व अभियुक्तों के गिरफ्तारी के निरंतर प्रयास किये जा रहे थे। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि दिनांक 23.मई को हम तीन लोगों द्वारा एक व्यक्ति के साथ टप्पेबाजी कर 1,00,000/- रूपये हड़प लिये थे जिसको हम तीनों ने 33-33 हजार रूपये आपस में बांट लिये थे। आज हमारा तीसरा साथी हमारे साथ नहीं आया था।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक थाना अनूपशहर पंकज राय,उ0नि0 सोनू शर्मा, उ0नि0 सौरभ शर्मा का0 महेश, का0 मनोज ,का0 जगवीर।
स्वाट टीम देहात ,पम्मी चौधरी प्रभारी स्वाट टीम देहात हे0का0 नेत्रपाल, हे 0का0 नितिन शर्मा, हे 0 का0 कुलदीप सिंह, हे 0का0 रूपेंद्र कुमार, हे 0का0 अरुण कुमार, का0 मनीष, का0 आकाश, का0 अजय, का0 विपिन शामिल रहे ।