UP : महाकुंभ 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तैयारियों की समीक्षा और निर्देश जारी किए

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के दो दिवसीय दौरे के दौरान महाकुंभ 2025 की तैयारियों, कानून व्यवस्था, और विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं को उच्चस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने ठंड को ध्यान में रखते हुए अलाव, शौचालय, साफ-सफाई, पेयजल, और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने गंगा घाटों, बस स्टैंड, और प्रमुख स्थलों पर भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करने पर जोर दिया। ट्रैफिक सुधार, महिला पुलिस बल की तैनाती, और होटलों व स्ट्रीट वेंडर्स का सत्यापन कर अवांछनीय गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए।

शहर को प्लास्टिक मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए जनसहभागिता पर बल देते हुए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के स्वच्छता मिशन को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने जल निगम को सीवरेज और पेयजल सुधार, सड़कों की मरम्मत, और पाइपलाइन बिछाने के दौरान उत्पन्न समस्याओं को तुरंत हल करने का निर्देश दिया।

महाकुंभ के दौरान मौनी अमावस्या (29 जनवरी-26 फरवरी) के लिए शेल्टर होम्स, अलाव, और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर बल दिया। साथ ही, उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और श्री कालभैरव मंदिर का दौरा कर महाकुंभ के लिए तैयारियों का जायजा लिया और श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन पूजन सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए।

बैठक में राज्य के कई वरिष्ठ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। मुख्यमंत्री ने वरुणा रिवर फ्रंट, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, और अन्य परियोजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की।