उत्तर प्रदेशगाज़ीपुर
Ghazipur News: स्टील के बक्से में महिला का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी , मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी

गाजीपुर । मरदह थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर कंसहरी भवानीपुर गांव के समीप एफसीआई गोदाम के सामने एक बक्से में महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार बक्से में महिला का शव प्लास्टिक से सील किया हुआ मिला है। जो वाराणसी-गोरखपुर हाईवे पर भवानीपुर गोदाम के पास रविवार की रात ग्रामीणों की नजर एक स्टील के बक्से पर पड़ी। लोगों ने शोर मचाते हुए इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बक्से को खोला तो प्लास्टिक से सील महिला का शव पड़ा मिला। महिला की उम्र 40 वर्ष के आसपास बताई जा रही है।