Varanasi News: बरेका कर्मचारी परिषद, सदस्य संतोष यादव के निलम्बन के विरुद्ध कर्मचारियो का धरना प्रदर्शन

वाराणसी 30 अप्रैल । बरेका कर्मचारी परिषद, सदस्य संतोष यादव के निलम्बन किए जाने के विरुद्ध कारखाने के कर्मचारियों द्वारा बरेका प्रशासन भवन के सामने विरोध धरना प्रदर्शन किया गया। ज्ञातव्य हैं कि कार्मिक कार्यालय में कार्यरत कार्यालय अधीक्षक दीपक कु0 श्रीवास्तव के साथ झूठे मारपीट का आरोप लगाते हुए बरेका कर्मचारी परिषद, सदस्य संतोष यादव के विरुद्ध एक तरफा सुनवाई करते हुए निलम्बित किए जाने के विरुद्ध कारखाने के कर्मचारियों द्वारा बरेका प्रशासन भवन के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या
में कर्मचारियों ने बरेका कर्मचारी परिषद, सदस्य संतोष यादव के निलम्बन को रद्द करने की मांग किया गया साथ ही दीपक कु श्रीवास्तव के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने का मांग किया गया । कर्मचारियो के विरोध प्रदर्शन के कारण महाप्रबंधक महोदय सहित प्रशासन भवन के सभी कर्मचारियो लगभग सवा घण्टा से फँसे रहे।