Varanasi : लोहता पुलिस द्वारा गुमशुदा दो पुरुषों को बरामद कर परिजनों सकुशल किया सुपुर्द

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा गुमशुदा की तलाश हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन, के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के कुशल निर्देशन में थाना लोहता पुलिस द्वारा गुमशुदा दो पुरुषों को बरामद कर उनके परिजनो को सकुशल सुपुर्द किया गया। परिजनों एवं क्षेत्रवासियों द्वारा लोहता पुलिस टीम के अथक प्रयासों की भूरि भूरि प्रशंसा की गई। घटना के संबंध में बताया गया कि विगत 13 जून को प्रार्थी सहाबुद्दीन पुत्र अब्दुल हई निवासी अलावल थाना लोहता वाराणसी द्वारा खुद के भाई नूरुलहक उम्र 55 वर्ष के घर से ही कहीं बिना बताए चले जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिसके आधार पर पुलिस टीम द्वारा गुमशुदगी दर्ज कर त्वरित कार्यवाही करते हुए गुमशुदा नूरुलहक उपरोक्त को ढूंढकर उसके परिजन को सकुशल सुपुर्द किया गया। वहीं दूसरी ओर 14.जून को गुमशुदा मो० दानिश पुत्र फैज आलम निवासी धमरिया थाना लोहता वाराणसी उम्र 25 वर्ष के घर से ही कहीं बिना बताए चले जाने के संबंध में उनकी बहन द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिसके आधार पर लोहता पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गुमशुदा मो० दानिश उपरोक्त को ढूंढकर उसके परिजन को सकुशल सुपुर्द किया गया।
सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम थानाध्यक्ष लोहता निकिता सिंह उ0नि0 रवि गौड़ उ0नि0 योगेन्द्र कुमार यादव उ0नि0 कृपाशंकर शामिल रहे ।