Varanasi : पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया गया निरीक्षण, रेस्क्यू टीम 24X7 रहेगी सतर्क

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । बढ़ते जलस्तर को देखते हुए पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देशन में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्विमिंग व प्राइवेट बोट संचालन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है, उल्लंघन करने वालों को जेल भेजने व बोट जब्त करने के निर्देश दिए गए हैं। रात्रि में भी पुलिस पेट्रोलिंग जारी रहेगी ताकि खाली घरों में चोरी रोकी जा सके और रात में बेवजह घूमने वालों को संदिग्ध मानकर कार्यवाही किए जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया साथ ही जर्जर मकानों में रह रहे लोगों से राहत केंद्रों में शिफ्ट होने की अपील की गई है, जहां महिला व पुरुष पुलिस कर्मी 24 घंटे तैनात रहेंगे।

मोटरबोट के साथ ड्रोन कैमरों से निगरानी की व्यवस्था है, और किसी भी आपात स्थिति में तैनात टीमें तुरंत कार्रवाई करेंगी। इसके अलावा NDRF, SDRF, PAC, जल पुलिस व थाना पुलिस की संयुक्त टीमें 24×7 पेट्रोलिंग, रेस्क्यू और अनाउंसमेंट की जिम्मेदारी निभाएंगी। इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) शिवहरि मीणा, पुलिस उपायुक्त काशी ,गौरव बंशवाल, पुलिस उपायुक्त (वरूणा) प्रमोद कुमार, पुलिस उपायुक्त (अपराध) सरवणन टी. व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहै।