Varanasi News: एडवोकेट संजय लालवानी सहित पांच अन्य बने संचालन समिति के सदस्य , बधाई देने वालो का लगा ताता

वाराणसी । वाराणसी कलेक्ट्रेट राजस्व बार एसोसिएशन वाराणसी की साधारण सभा द्वारा विगत 2 माह पूर्व हुए चुनाव को अवैध घोषित होने के बाद कलेक्ट्रेट राजस्व बार द्वारा संचालन मंडल का गठन किया गया जिसमे नए संचालन समिति के सदस्यो की नियुक्ति की गई , जिसमे मुख्यरूप से संचालन समिति अध्यक्ष कमलेंद्र कुमार सिंह एडवोकेट , व समिति के सदस्यो द्वारा संजय लालवानी सहित पांच अन्य सम्मानित अधिवक्ता गणों को संचालन समिति में बतौर सदस्य नियुक्त किया गया । कलेक्ट्रेट राजस्व बार एसोसिएशन के सदस्य नियुक्त किए गए,सदस्य समिति द्वारा निर्वाचन की तैयारी करना निर्वाचन प्रक्रिया पूरी कराने के लिए गठित की गई । जिसमे मुख्य रूप से संरक्षक चंद्रमा प्रसाद सिंह ,वरिष्ठ अधिवक्ता , सह संरक्षक कैलाश नाथ सिंह यादव वरिष्ठ अधिवक्ता ,सदस्य कार्यकारिणी संजय सिंह , गुड्डू एडवोकेट , चक्रधर दुबे एडवोकेट ,राकेश प्रताप सिंह एडवोकेट , दीपक राय,एडवोकेट, परवेज जमाल एडवोकेट , एडवोकेट संजय लालवानी शामिल है।